संचार मंत्रालय
डाक घर का आधुनिकीकरण
भारत भर में सभी डाक घर आपीपीबी सेवा प्रदान करते हैं और आईपीपीबी कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) से जुड़े हैं
घर पर बैंकिंग सेवा देने के लिए सभी पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) को स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक उपकरण दिए गए हैं
प्रविष्टि तिथि:
04 DEC 2025 3:54PM by PIB Delhi
आईटी आधुनिकीकरण परियोजना 2.0 के तहत, डाक विभाग (डीओपी) ने अत्याधुनिक डाक प्रौद्योगिकी (एपीटी) प्लेटफ़ॉर्म को सफलतापूर्वक शुरू किया है। यह एक स्वदेशी, क्लाउड-आधारित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जिसे डाक प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केन्द्र (सीईपीटी) ने आंतरिक स्रोतों की मदद से विकसित किया है और मेघराज 2.0 क्लाउड पर होस्ट किया है। एपीटी ग्राहकों की बढ़ती उम्मीदों को पूरा करने के लिए तेज़ और स्केलेबल है और इसे 4 अगस्त 2025 को पूरे देश में शुरू किया गया है, जिसमें 23 डाक सर्कल के लगभग 1.70 लाख कार्यालय शामिल हैं। ब्रांच पोस्ट ऑफ़िस को भी इन-हाउस डिजिटल रूरल एंटरप्राइज़ एप्लीकेशन फ़ॉर मोबाइल (ड्रीम) ऐप चलाने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन दिए गए हैं ताकि ग्रामीण इलाकों में सर्विस डिलीवरी, बेहतर कनेक्टिविटी और उपयोगकर्ताओं के अनुभवों को और मज़बूत किया जा सके। कोर बैंकिंग सॉल्यूशन के तहत, 25022 डिपार्टमेंटल पोस्ट ऑफ़िस नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
सभी पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) को घर-घर बैंकिंग सर्विस देने के लिए स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक उपकरण दिए गए हैं। डीओपी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के ज़रिए अपनी वित्तीय सेवा बढ़ाई हैं, जैसे अकाउंट खोलना, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस), डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी), थर्ड-पार्टी के ज़रिए बीमा सेवा, डाक घर बचत खाते, क्रेडिट रेफरल सुविधा, किसी भी नागरिक के लिए आधार में मोबाइल नंबर अपडेट और 5 साल से कम उम्र के किसी भी बच्चे के लिए चाइल्ड आधार एनरोलमेंट सर्विस। पूरे भारत में सभी डाक घर आईपीपीबी सेवा देते हैं और आईपीपीबी कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) से जुड़े हैं।
यह जानकारी केन्द्रीय संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज राज्यसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में दी।
*****
पीके/केसी/केपी
(रिलीज़ आईडी: 2198821)
आगंतुक पटल : 77