संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने वायनाड में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया

प्रविष्टि तिथि: 01 DEC 2025 5:34PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अक्टूबर 2025 के महीने में वायनाड, केरल लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (LSA) के लिए अपने इंडिपेंडेंट ड्राइव टेस्ट (IDT) के नतीजे जारी किए हैं। इसमें बड़े शहर/हाईवे रूट शामिल हैं। ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु की देखरेख में किए गए ये ड्राइव टेस्ट, अलग-अलग इस्तेमाल के माहौल – शहरी क्षेत्र, इंस्टीट्यूशनल और टूरिस्ट हॉटस्पॉट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हब और हाई-स्पीड कॉरिडोर में रियल-वर्ल्ड मोबाइल नेटवर्क परफॉर्मेंस को कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किए गए थे।

14 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 के बीच, ट्राई की टीमों ने 251.6 kms सिटी ड्राइव, 8 हॉट स्पॉट, 7.0 kms वॉक टेस्ट और 265.3 kms हाईवे ड्राइव पर डिटेल्ड टेस्ट किए। जिन टेक्नोलॉजी की जांच की गई, उनमें 2जी, 3जी, 4जी, और 5जी शामिल थीं, जो कई हैंडसेट कैपेबिलिटी पर यूज़र्स के सर्विस एक्सपीरियंस को दिखाती हैं। IDT के नतीजों को आगे की ज़रूरी कार्रवाई के लिए सभी संबंधित TSPs को बता दिया गया है।

मुख्य मापदंड का मूल्यांकन:

 

a) वॉइस सर्विसेज़: कॉल सेटअप सक्सेस रेट (CSSR), ड्रॉप कॉल रेट (DCR), कॉल सेटअप टाइम, कॉल साइलेंस रेट, स्पीच क्वालिटी (MOS), कवरेज।

b) डेटा सर्विसेज़: डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, लेटेंसी, जिटर, पैकेट ड्रॉप रेट, और वीडियो स्ट्रीमिंग डिले।

 

कॉल सेटअप सक्सेस रेट - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में कॉल सेटअप सक्सेस रेट क्रमशः 87.59%, 86.98%, 92.19% और 92.29% है।

ड्रॉप कॉल रेट - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का ऑटो-सिलेक्शन मोड (5G/4G/3G/2G) में ड्रॉप कॉल रेट क्रमशः 0.21%, 5.20%, 1.01% और 1.22% है।

मुख्य QoS पैरामीटर के मुकाबले परफॉर्मेंस का सारांश

सीएसएसआर: कॉल सेटअप सक्सेस रेट यानी (% में), सीएसटी: कॉल सेटअप टाइम (सेकंड में), डीसीआर: ड्रॉप कॉल रेट (% में) और एमओएस: मीन ओपिनियन स्कोर जो आम वॉयस क्वालिटी दिखाता है।


.

वायनाड में, आकलन में पोझुथाना, पदिंजराथरा, थारियोडे, वेंगापल्ली, एडवाका, मनंतवाडी, केनिचिरा, बाथेरी, सुल्तान बाथेरी, कृष्णगिरी, मीनांगडी, मुत्तिल नॉर्थ, अंबालावायल, मंजापारा, कलपेट्टा और मेप्पाडी जैसे हाई-डेंसिटी वाले इलाके शामिल थे।

ट्राई ने स्थिर उपयोगकर्ता अनुभव को प्रतिबिंबित करने के लिए सरकारी जनरल अस्पताल कलपेट्टा, कलपेट्टा न्यू बस स्टैंड एनएच 766 के पास, पुलियारमाला जैन मंदिर अनंतनाथ स्वामी मंदिर कलपेट्टा, सुल्तान बाथेरी नगर पालिका कार्यालय सुल्तान बाथेरी, सुल्तान बाथेरी पुलिस स्टेशन सुल्तान बाथेरी, तालुक मुख्यालय अस्पताल सुल्तान बाथेरी, वायनाड जिला कलेक्टर कार्यालय कलपेट्टा और वायनाड हेरिटेज संग्रहालय अंबालावायल में वास्तविक दुनिया की स्थितियों का मूल्यांकन भी किया।

15 और 16 अक्टूबर 2025 को किए गए वॉक टेस्ट में चेम्बरा पीक, एडक्कल केव्स ट्रेल अंबालावायल, कारापुझा डैम वॉकवे और गार्डन एरिया कलपेट्टा, और पूकोड झील इको-पाथ लक्किडी पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें भीड़भाड़ वाले पैदल यात्रियों और पर्यटकों के वातावरण में मोबाइल नेटवर्क व्यवहार को कैप्चर किया गया।

हाईवे ड्राइव टेस्ट रूट में कलपेट्टा से बेंगलुरु तक का सफर तय किया गया, जो मुथंगा, गुंडलुपेटे, बेगुर, कडाकोला, मैसूरु, मंड्या, चन्नपटना, बसवनपुरा, लक्ष्मी और कुंभलगोडु आदि से गुजरा, ताकि पूरे रूट पर सेवा की गुणवत्ता को समझा जा सके, जो ज्यादातर जंगलों से होकर गुजरता है।

परीक्षण वास्तविक समय के वातावरण में ट्राई-कैलिब्रेटेड उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी जानकारी/स्पष्टीकरण के लिए, श्री ब्रजेंद्र कुमार, सलाहकार (रीजनल ऑफिस, बेंगलुरु) TRAI से ईमेल: adv.bengaluru@trai.gov.in या फ़ोन नंबर +91-80-22865004 पर संपर्क किया जा सकता है।

****

पीके/केसी/वीएस


(रिलीज़ आईडी: 2197221) आगंतुक पटल : 57
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Malayalam