पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण ने एक वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे तेज 100 एमएमटी कार्गो थ्रूपुट हासिल किया
प्रविष्टि तिथि:
28 NOV 2025 6:47PM by PIB Delhi
ओडिशा के पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण ने 27 नवंबर को अपनी स्थापना के बाद से किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक का सबसे तेज़ 100 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो थ्रूपुट (माल ढुलाई) हासिल किया है। लगातार 9वें वर्ष इस बंदरगाह ने 100 एमएमटी ढुलाई का आंकड़ा पार किया है। उसने इस वर्ष 100.15 एमएमटी कार्गो ढुलाई की है। इससे माल ढुलाई में साल-दर-साल आधार पर 4 दशमलव सात-आठ प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है और यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 12 दिन पहले हासिल किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में, 100 एमएमटी ढुलाई का लक्ष्य 9 दिसंबर 2024 को हासिल किया गया था। इस वित्तीय वर्ष में यह रिकॉर्ड, 241 दिनों में दर्ज हुआ है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 253 दिनों में 100 एमएमटी से अधिक ढुलाई हुई थी।
माल लदान-चढ़ान में अन्य चुनौतियों के बावजूद, बंदरगाह लगातार नए मानक स्थापित कर रहा है। तेज़ परिचालन, प्रणालीगत सुधार और हितधारकों का निरंतर सहयोग पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण के आगे बने रहने में सहायक सिद्ध हुआ है। तटीय तापीय कोयला, कंटेनर कार्गो, जिप्सम और फ्लक्स, पेट्रोलियम संबंधित उत्पादों और इस्पात कार्गो में बढ़ोतरी से पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण एक अग्रणी तटीय पोत परिवहन केंद्र के तौर पर स्थापित हुआ है। बंदरगाह पर कुल कार्गो मात्रा में कोयला ढुलाई का लगभग 45 प्रतिशत हिस्सा है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इसमें 3 दशमलव सात-छह प्रतिशत की वृद्धि रही है। इसी प्रकार, मौजूदा वित्त वर्ष में कंटेनर कार्गो की मात्रा में 32 प्रतिशत, जिप्सम और फ्लक्स की मात्रा में 24 प्रतिशत, इस्पात कार्गो में 35 प्रतिशत और पेट्रोलियम संबंधी उत्पादों के माल चढ़ान और ढुलाई में साल-दर-साल आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इन उपलब्धियों के बारे में स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए पीपीए के अध्यक्ष श्री पीएल हरनाध ने पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रेरणा, गतिशील नेतृत्व और मार्गदर्शन में, पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण ने व्यापक सफलता हासिल की है। श्री हरनाध ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, उपयोगकर्ता उद्योगों, स्टीवडोर्स (बंदरगाहों पर जहाजों से माल चढ़ाने और उतारने वाले), स्टीमर एजेंटों, ट्रेड यूनियनों, सार्वजनिक-निजी भागीदार संचालकों को बंदरगाह कार्यों की उपलब्धि के लिए बधाई दी। पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण के अध्यक्ष ने केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ओडिशा सरकार, भारतीय रेलवे, सीमा शुल्क और अन्य विभागों के निरंतर समर्थन की भी सराहना की। इस अवसर पर पीपीए के उपाध्यक्ष श्री टी. वेणु गोपाल, यातायात सलाहकार श्री ए.के. बोस और यातायात प्रबंधक श्री जी. एडिसन भी उपस्थित थे।
पीपीए इस वित्तीय वर्ष में दक्षता और संचालन पर ध्यान केंद्रित करते हुए सर्वकालिक उच्चतम लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।



****
पीके/केसी/एकेवी/जीआरएस
(रिलीज़ आईडी: 2196058)
आगंतुक पटल : 15