वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जनसंपर्क एवं संचार श्रेणी में सर्वोच्च पुरस्कार जीता

प्रविष्टि तिथि: 27 NOV 2025 8:50PM by PIB Delhi

व्यापक जनसंपर्क प्रयासों, नवोन्मेषी सहभागिता प्रारूपों और समावेशी संचार रणनीति के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के जीएसटी एवं कस्टम्स पवेलियन को आज नई दिल्ली में आयोजित आईआईटीएफ 2025 में “जनसंपर्क एवं संचार श्रेणी” में स्वर्ण पुरस्कार जीता।  

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001NKUP.jpg

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 14 से 27 नवंबर 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 में अपना प्रमुख ‘जीएसटी एवं कस्टम्स पवेलियन’ प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

“नेक्स्ट-जन GST: सरल कर, खुशहाल राष्ट्र” थीम पर आधारित यह पवेलियन भारत सरकार के अप्रत्यक्ष कराधान एवं व्यापार सुगमता से जुड़े नवीनतम सुधारों के प्रति जन-समझ को और गहरा करने के उद्देश्य से बनाया गया था। समावेशी और शैक्षणिक स्थल के रूप में तैयार किया गया यह पवेलियन आम-लोगों के लिए जन-सुलभ रहा, जहां करदाताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, छात्रों और आम नागरिकों ने अनुपालन को सरल बनाने और सेवा वितरण को बेहतर करने के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की जारी पहलों के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का अवसर प्राप्त किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002M1FO.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003UWHP.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004247K.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0054SCF.jpg

सीबीआईसी पवेलियन में विभिन्न आयु वर्गों, व्यवसायों और क्षेत्रों के लोगों की जबरदस्त भीड़ और सक्रिय सहभागिता देखने को मिला, जो हाल के जीएसटी सुधारों के प्रति आम-लोगों की गहरी दिलचस्पी और सकारात्मकता को दर्शाता है।

सीबीआईसी पवेलियन की प्रमुख विशेषताएं:

1. तुरंत सहायता के लिए विशेषज्ञ हेल्पडेस्क

GST, कस्टम्स, GSTN, ICEGATE और CPGRAMS के आठ हेल्पडेस्क ने पंजीकरण, रिफंड, रिटर्न फाइलिंग, शिकायत निवारण और व्यापार प्रक्रियाओं पर त्वरित सहायता प्रदान की।

2. बहुभाषी शिक्षण सामग्री

10 क्षेत्रीय भाषाओं सहित हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध शैक्षणिक वीडियो और ट्यूटोरियल ने GST और कस्टम्स प्रक्रियाओं को आसानी से समझने योग्य बनाया।

3. इंटरएक्टिव डिजिटल प्रदर्शनी

डिजिटल स्क्रीन और इंटरएक्टिव डिस्प्ले के माध्यम से सीबीआईसी के प्रमुख सुधारों, तकनीकी उन्नयन और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया, जिससे अनुपालन प्रणाली की पारदर्शिता और सुगमता उजागर हुई।

4. रोचक जन-जागरूकता गतिविधियां

मैजिक शो, कठपुतली शो, क्विज़, कैरिकेचर आर्टिस्ट, VR गेम्स और सेल्फी कॉर्नर जैसे आकर्षणों के साथ सूचनात्मक पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई गईं, जिसे जानकारी देने वाले विवरणिका से सहयोग मिला।

5. युवाओं के लिए करियर मार्गदर्शन

विशेष सत्रों में छात्रों को सीबीआईसी में करियर अवसरों और राजस्व प्रशासन व व्यापार सुविधा में उसकी भूमिका से अवगत कराया गया।

सीबीआईसी सभी आगंतुकों, हितधारकों और साझेदारों के उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिए आभार व्यक्त करता है और कर प्रणाली को सरल बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने तथा एक अधिक नागरिक-अनुकूल अप्रत्यक्ष कर इकोसिस्टम के निर्माण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता दोहराता है।

***

पीके/केसी/पीकेपी


(रिलीज़ आईडी: 2195685) आगंतुक पटल : 75
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu