विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
टीडीबी-डीएसटी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के तहत स्वच्छ गतिशीलता में तेजी लाने के लिए स्वदेशी ईवी चार्जर के व्यावसायीकरण के लिए वित्त प्रदान किया
टीडीबी-डीएसटी ने देश के आत्मनिर्भर ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्थित मेसर्स इलेक्ट्रोवेव्स इलेक्ट्रॉनिक्स को पूर्णतः स्वदेशी ईवी चार्जर्स के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी दी
Posted On:
27 NOV 2025 1:12PM by PIB Delhi
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने हिमाचल प्रदेश के परवाणू स्थित मेसर्स इलेक्ट्रोवेव्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड को स्वदेशी रूप से डिज़ाइन, विकसित और निर्मित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर्स के व्यावसायीकरण के लिए वित्तीय सहायता स्वीकृत की है , जिससे स्वच्छ परिवहन और आत्मनिर्भरता के राष्ट्रीय संकल्प को बल मिलेगा। यह पहल आयातित चार्जिंग समाधानों पर निर्भरता कम करके देश में इलेक्ट्रिक परिवहन में तेज़ी लाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार के प्रयासों को मज़बूत करेगी।
मेसर्स इलेक्ट्रोवेव्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने पावर मॉड्यूल, इंसुलेशन मॉनिटरिंग डिवाइस और कम्युनिकेशन कंट्रोलर जैसे प्रमुख घटकों के साथ-साथ एसी और डीसी फास्ट चार्जर विकसित किए हैं। डीसी फास्ट चार्जर 30-240 किलोवाट की रेंज में काम करते हैं और इसमें निम्नलिखित तकनीकी उपकरण शामिल हैं: डीसी फास्ट चार्जर 30-240 किलोवाट की रेंज में काम करते हैं और इसमें निम्नलिखित तकनीकी उपकरण शामिल हैं:
- 15 किलोवाट और 30 किलोवाट पावर कनवर्टर मॉड्यूल (100-1000 वीडीसी आउटपुट, 100ए अधिकतम करंट)
- पीएलसी संचार नियंत्रक (पूर्णतः DIN SPEC 70121 के अनुरूप तथा आंशिक रूप से ISO 15118 के अनुरूप)
- ओसीपीपी संचार नियंत्रक (ओसीपीपी 1.6जे और ओसीपीपी 2.0.1 के साथ पूर्णतः अनुपालक)
- संपूर्ण एचएमआई डिज़ाइन के साथ यूनिवर्सल डीसी चार्ज कंट्रोलर।
कंपनी ने घरेलू और सार्वजनिक चार्जिंग दोनों के लिए उपयुक्त एसी टाइप-2 चार्जर भी विकसित किए हैं, जिससे देश में निर्मित उच्च दक्षता वाले ईवी चार्जिंग सिस्टम की उपलब्धता बढ़ रही है।
टीडीबी के सहयोग से मेसर्स इलेक्ट्रोवेव्स इलेक्ट्रॉनिक्स को तकनीकी रूप से प्रतिस्पर्धी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के उत्पादन और सुगमता में वृद्धि और देश के शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता के माध्यम से स्वदेशी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह ऊर्जा और स्वच्छ-तकनीक क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखलाओं को भी मज़बूत करता है, जिससे ईवी परिदृश्य में भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बल मिलता है।
टीडीबी के सचिव, श्री राजेश कुमार पाठक ने कहा कि, "स्वदेशी ईवी चार्जर्स के विकास और व्यावसायीकरण में कंपनी के प्रयास नवाचार-संचालित आत्मनिर्भरता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। ऐसी परियोजनाएँ ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाती हैं, सतत औद्योगिक विकास को सुदृढ़ करती हैं, और स्वच्छ गतिशीलता की ओर देश के परिवर्तन को गति प्रदान करती हैं। "
इलेक्ट्रोवेव्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहायता से उन्हें विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने और भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य में सार्थक योगदान करने में मदद मिलेगी।
यह पहल स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास को सक्षम बनाने, मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी की परिवहन प्रणालियों में स्वदेशी क्षमताओं का निर्माण करने के लिए प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

****
पीके/केसी/जेके/एनजे
(Release ID: 2195354)
Visitor Counter : 47