विधि एवं न्याय मंत्रालय
विधायी विभाग में कानूनी सूचना प्रबंधन एवं ब्रीफिंग सिस्टम (एलआईएमबीएस) पर प्रशिक्षण कार्यशाला
Posted On:
26 NOV 2025 7:53PM by PIB Delhi



विधायी विभाग में सभी स्तरों पर एलआईएमबीएस के प्रभावी कार्यान्वयन को मजबूत करने के लिए 26 नवंबर, 2025 को कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा कानूनी सूचना प्रबंधन और ब्रीफिंग सिस्टम (एलआईएमबीएस) पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला श्रीमती अकाली वी. कोंगहे, जेएस एंड एलसी तथा नोडल अधिकारी (कानूनी प्रकोष्ठ और एलआईएमबीएस) और श्री चंद्रशेखर शर्मा, डीएलसी और प्रभारी कानूनी प्रकोष्ठ की उपस्थिति में आयोजित की गई। इसमें वे सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुए जो अदालती मामलों से निपटते हैं या एलआईएमबीएस पर जानकारी अपडेट करने के लिए जिम्मेदार हैं।
*****
पीके/केसी/एसके/एसएस
(Release ID: 2194998)
Visitor Counter : 14