लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

लोक सभा अध्यक्ष ने श्री रवि राय को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted On: 26 NOV 2025 5:54PM by PIB Delhi

लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला ने आज पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, श्री रवि राय की जयंती के अवसर  पर संविधान सदन में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री, श्री किरेन रिजिजू; राज्य सभा के उपसभापति, श्री हरिवंश; संसद सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों ने इस अवसर पर श्री राय को श्रद्धांजलि अर्पित की।

लोक सभा के महासचिव, श्री उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव, श्री पी. सी. मोदी ने भी श्री रवि राय को पुष्पांजलि अर्पित की।

श्री रवि राय का जन्म 26 नवंबर 1926 को ओडिशा (तत्कालीन उड़ीसा) के पुरी जिले के भानारागढ़ गांव में हुआ था। वह 1967 में पहली बार लोक सभा (चौथी लोक सभा) के लिए चुने गए। श्री राय  ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में भी कार्य किया। श्री रवि राय ने नौवीं लोक सभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और 19 दिसंबर 1989 से 09 जुलाई 1991 तक इस पद पर रहे।

श्री रवि राय का चित्र  संविधान सदन की बाहरी लॉबी में लगाया गया है और इसका अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 10 फरवरी, 2014 को किया था।

***

AM


(Release ID: 2194823) Visitor Counter : 60
Read this release in: English , Urdu