वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल का इस्राइल दौरा संपन्न, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को मजबूती मिली
Posted On:
25 NOV 2025 12:10PM by PIB Delhi
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने इस्राइल की अपनी सफल यात्रा (20-22 नवंबर 2025) पूरी की। उन्होंने इस यात्रा के दौरान भारत-इस्राइल रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई उच्च स्तरीय बैठकें कीं।
श्री गोयल ने इस यात्रा के दौरान इस्राइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री श्री नीर बरकत, वित्त मंत्री श्री बेजालेल स्मोट्रिच, कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री श्री एवी डिचर के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। उन्होंने इस्राइल के राष्ट्रपति श्री इसाक हर्जोग और प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात की।
इस्राइल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री श्री नीर बरकत के साथ चर्चा में मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा हुई। इस चर्चा का एक प्रमुख आकर्षण भारत-इस्राइल मुक्त व्यापार समझौते के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर है जो एक संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम के लिए वार्ता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस्राइल के वित्त मंत्री श्री बेजालेल स्मोट्रिच के साथ चर्चा में बुनियादी ढांचे, खनन के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों के लिए अवसरों और इस्राइल में भारतीय कामगारों के लिए अवसरों पर चर्चा हुई। इस्राइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री श्री एवी डिचर के साथ चर्चा में इस्राइल की दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा रणनीति, बीज-सुधार प्रौद्योगिकियों और कृषि जल-पुन उपयोग पर चर्चा हुई।
श्री गोयल ने भारत-इस्राइल व्यापार मंच और सीईओ मंच में भाग लिया जिसमें दोनों पक्षों की ओर से उद्योग जगत की मजबूत भागीदारी हुई। 250 से ज्यादा बिजनेस-टू-बिजनेस बैठकें भी आयोजित की गईं। श्री गोयल ने अपने संबोधन में इस्राइली नवप्रवर्तकों और व्यवसायों के लिए विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, कृषि प्रौद्योगिकी, जल प्रौद्योगिकी, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वित्तीय प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, फार्मास्यूटिकल्स और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में भारत में मौजूद अपार संभावनाओं का उल्लेख किया।
केंद्रीय मंत्री ने चेक प्वाइंट, आईडीई टेक्नोलॉजीज, एनटीए और नेटाफिम सहित प्रमुख इस्राइली कंपनियों के नेतृत्व के साथ बातचीत की जिसमें क्रमशः साइबर सुरक्षा, विलवणीकरण व अपशिष्ट जल प्रबंधन, मेट्रो और शहरी परिवहन समाधान और सटीक कृषि में साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया।
मंत्री महोदय ने पेरेस सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन का दौरा किया जहां उन्हें इस्राइल के विश्व-प्रसिद्ध नवाचार इकोसिस्टम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने मोबाइलआई द्वारा स्वचालित ड्राइविंग प्रदर्शन का भी आनंद लिया और इस्राइल के टिकाऊ कृषि और ग्रामीण विकास के समुदाय-संचालित मॉडलों को समझने के लिए किबुत्ज़ रमत राचेल का भी दौरा किया।
श्री गोयल ने भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल, भारतीय तथा इस्राइली मीडिया, हीरा कारोबार से जुड़े लोग और इस्राइल में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने इस्राइल संग्रहालय और इंडियन हॉस्पिस सहित इस्राइल के प्रमुख सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया।
मंत्री नीर बरकत ने भारत और इस्राइल के उद्योग जगत के प्रमुख सदस्यों के साथ श्री गोयल के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। नीर बरकत इस्राइल में भारतीय दूतावास द्वारा श्री गोयल के सम्मान में आयोजित सामुदायिक स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि भी थे।
यात्रा के अंतिम दिन श्री गोयल ने इस्राइल के राष्ट्रपति श्री इसाक हर्जोग और प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात की और उन्हें भारत-इस्राइल व्यापार मंच और सीईओ फोरम की सफल बैठकों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने कृषि, जल, रक्षा, साइबर सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के क्षेत्रों में द्विपक्षीय आर्थिक और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की।
उनके साथ गए व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने इस्राइल में महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा भी किया जिसमें पेरेस सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन में नवाचार, चेक प्वाइंट में साइबर सुरक्षा नेतृत्व, शीबा अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा में प्रगति तथा कृषि-फार्म दौरे के दौरान टिकाऊ खेती में सर्वोत्तम विधियों को समझा गया।
इस यात्रा से आर्थिक संबंधों को मजबूत करने, प्रौद्योगिकी-संचालित सहयोग में तेजी लाने और सामरिक महत्व के क्षेत्रों में साझेदारी का विस्तार करने के लिए दोनों देशों की मजबूत प्रतिबद्धता झलकती है जो भारत-इस्राइल संबंधों के अगले चरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
***
पीके/केसी/बीयू/एसके
(Release ID: 2194023)
Visitor Counter : 77