पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
CAQM ने सोनीपत, हरियाणा में एनफोर्समेंट इंस्पेक्शन किया
101 यूनिट्स/साइटों का इंस्पेक्शन किया गया और 29 (05 C&D साइट सहित) कमीशन के कानूनी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए गए
प्रविष्टि तिथि:
22 NOV 2025 8:24PM by PIB Delhi
NCR और आस-पास के इलाकों में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने 21.11.2025 को सोनीपत, हरियाणा में एक बड़ा इंस्पेक्शन ऑपरेशन किया। यह इंस्पेक्शन ऑपरेशन नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में कानूनी निर्देशों और तय पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन पक्का करने के लिए कमीशन के चल रहे एनफोर्समेंट ड्राइव का हिस्सा था। ऑपरेशन के लिए कमीशन की कुल 20 फ्लाइंग स्क्वाड टीमों को तैनात किया गया था।
एनफोर्समेंट एक्शन जिले के कन्फर्मिंग और नॉन-कन्फर्मिंग, दोनों इंडस्ट्रियल एरिया में किया गया। इंस्पेक्शन को डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने लीड किया, जिसमें डिप्टी कमिश्नर (DCs), ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस वाले भी इंस्पेक्शन के दौरान मौजूद थे ताकि ऑपरेशन को आसान बनाया जा सके। इंस्पेक्शन एरिया डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने फ्लाइंग स्क्वॉड को दिए थे।
कुल 101 इंस्पेक्शन किए गए, जिनमें 06 कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन (C&D) साइट और बाकी इंडस्ट्रियल एरिया शामिल थे। शुरुआती असेसमेंट के अनुसार, 29 यूनिट्स वायलेशन में पाई गई हैं, जिनमें 05 C&D साइट शामिल हैं।
नॉन-कन्फर्मिंग एरिया में, 55 इंस्पेक्शन किए गए और 21 वायलेशन पाए गए (जिसमें 2 C&D साइट शामिल हैं)। कन्फर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया में, 46 इंस्पेक्शन किए गए और 8 वायलेशन रिकॉर्ड किए गए (जिसमें 3 C&D साइट शामिल हैं)।
ड्राइव के दौरान देखे गए मुख्य उल्लंघन में शामिल हैं:
- बिना मंज़ूरी वाले फ्यूल का इस्तेमाल;
- एयर पॉल्यूशन कंट्रोल डिवाइस (APCDs) का न होना/खराब काम करना – करीब 20 यूनिट्स में खराब सिस्टम पाए गए;
- स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (SPCB) से वैलिड कंसेंट टू ऑपरेट (CTO) के बिना ऑपरेट करना
- तय C&D नियमों का उल्लंघन
कमीशन ने कहा कि नियमों का पालन न करने वालों को रोकने, सोर्स पर एमिशन कम करने और ऐसी प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं के पास रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए कड़े इंस्पेक्शन ज़रूरी हैं। इन एनफोर्समेंट कोशिशों का मकसद यह पक्का करना है कि इंडस्ट्री और C&D साइटें तय नियमों का पालन करें और इलाके में एयर पॉल्यूशन में योगदान न दें।
सोनीपत में यह इंस्पेक्शन ऑपरेशन CAQM की बड़ी एनफोर्समेंट पहल का हिस्सा है, ताकि राज्य सरकारों, ज़िला अधिकारियों और इलाके की संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर, खासकर GRAP पीरियड के दौरान, ज़मीनी मॉनिटरिंग को तेज़ किया जा सके।
*****
पीके/केसी/वीएस
(रिलीज़ आईडी: 2193090)
आगंतुक पटल : 21
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English