वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राजस्व आसूचना निदेशालय ने अहमदाबाद में एक यात्री से 1.62 करोड़ कीमत का लगभग 1.3 किलोग्राम 24 कैरट सोना ज़ब्त करके सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया; एयरलाइन स्टाफ़ समेत चार लोग गिरफ़्तार किए गए


सिंडिकेट ने एयरलाइन स्टाफ़ की मिलीभगत से पिछले दो महीनों में 10 बार में 16 करोड़ रुपये के सोने की खेप की तस्करी की थी

प्रविष्टि तिथि: 21 NOV 2025 9:26PM by PIB Delhi

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफ़ाश किया है। सोने की तस्करी के एक मामले की जांच के दौरान अहमदाबाद के एसवीपी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए एक हवाई जहाज़ में छिपाकर रखे गए सोने की ज़ब्ती की गई।

डीआरआई ने 14 नवंबर 2025 को जेद्दाह से आने वाली उड़ान से एक यात्री से 1.62 करोड़ रुपये मूल्य का 1246.48 ग्राम 24 कैरेट सोना जब्त किया था। सफेद टेप में लिपटे चार कैप्सूल में सोना एक यात्री की सीट के नीचे लाइफ जैकेट पाउच के अंदर बड़ी चतुराई से छुपा हुआ पाया गया।

बाद में जांच के दौरान, एक व्यक्ति की पहचान प्रमुख समन्वयक के रूप में की गई थी जो सामान वाहकों की भर्ती और संचालन का प्रबंधन करने के लिए जिम्मेदार था। वह अहमदाबाद में एक कैफे भी चलाता है, और पीएचडी धारक होने का दावा करता है। घटनाओं के आश्चर्यजनक मोड़ में, जांच से पता चला कि एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस के दो कर्मचारियों को भी तस्करी के प्रयास को सुविधाजनक बनाने में शामिल पाया गया। उनमें एक वरिष्ठ कार्यकारी (सुरक्षा) और एक सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) शामिल हैं। जांच से पता चला कि इस सिंडिकेट ने पिछले 2 महीनों में 10 से ज़्यादा बार लगभग 16 करोड़ रुपये के सोने के ऐसे ही कंसाइनमेंट की तस्करी की होगी।

डिजिटल सबूत और प्रमाणित बयानों से यह पुष्टि होती है कि ये लोग संगठित तस्करी सिंडिकेट के मुख्य ऑपरेटर थे, और विदेश में दूसरे अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे। सिंडिकेट में शामिल सभी चार लोगों को कस्टम एक्ट 1962 के नियमों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

राजस्व आसूचना निदेशालय का यह सफल ऑपरेशन, संगठित अपराध सिंडिकेट को खत्म करने के लिए एजेंसी की पक्की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

*******

पीके/केसी/पीके/एसएस  


(रिलीज़ आईडी: 2192792) आगंतुक पटल : 70
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Telugu