भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का दूसरा दिन: मास्टरक्लास, राउंडटेबल और टैलेंट शोकेस के जरिए भारत की रचनात्मक क्षमता प्रदर्शित की गई
56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 (इफ्फी) के दूसरे दिन ने वैश्विक सिनेमाई संवाद, उभरती प्रतिभाओं की प्रस्तुति, उच्चस्तरीय राजनयिक भागीदारी और जीवंत सांस्कृतिक चर्चाओं का अनूठा संगम पेश किया गया।
मास्टरक्लास सीरीज़ के उद्घाटन, क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो (सीएमओटी) 2025 का लॉन्च, एंबेसडर राउंडटेबल, सिने संवाद और सितारों से सजे रेड कार्पेट इवेंट जैसे इन सभी कार्यक्रमों ने इफ्फी की एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के रूप में बढ़ती प्रतिष्ठा को मजबूती से रेखांकित किया।
डॉ. एल. मुरुगन ने इफ्फी 2025 मास्टरक्लास सीरीज़ का उद्घाटन किया
सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने गोवा के कला अकादमी में मास्टरक्लास सीरीज़ का उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और प्रतिष्ठित फिल्म हस्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इस वर्ष पहली बार उद्घाटन को आम जनता के लिए भी खोला गया, जिससे इफ्फी की समावेशी और सुगम पहुंच की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई। मास्टरक्लास में ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी और कनाडा के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो इसे सही मायनों में वैश्विक बनाता है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने गोवा के कला अकादमी में पारंपरिक दीप जलाकर इफ्फी 2025 मास्टरक्लास सीरीज़ का उद्घाटन किया।

केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री श्री एल मुरुगन ने गोवा में 56वें इफ्फी में पारंपरिक दीप जलाकर उस मास्टरक्लास सीरीज़ का उद्घाटन किया जिसका बेसब्री से इंतज़ार था। उनके साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू, फिल्ममेकर श्री मुजफ्फर अली और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू गोवा में 56वें इफ्फी में मास्टरक्लास सीरीज़ को संबोधित करते हुए।

गोवा में 56वें इफ्फी के दौरान मास्टरक्लास सीरीज़ में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री एल. मुरुगन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू, फिल्म निर्माता श्री मुजफ्फर अली और अन्य गणमान्य लोग।
सीएमओटी 2025 का शुभारंभ: 125 युवा क्रिएटर्स 48 घंटे की फिल्म निर्माण चैलेंज लिया
क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो (सीएमओटी) के पांचवें संस्करण की शुरुआत हुई, जिसमें 125 उभरते फिल्म निर्माताओं ने एक गहन 48 घंटे की अल्ट्रा-इंटेंसिव फ़िल्ममेकिंग चैलेंज में भाग लिया।
डॉ. मुरुगन ने प्रतिभागियों को अपनी कला को निखारने के लिए उच्च दबाव वाले वातावरण का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और अगली पीढ़ी की प्रतिभाओं का समर्थन करने के उद्देश्य से मुंबई में नए भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान जैसी पहलों पर प्रकाश डाला।

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और सचिव श्री संजय जाजू के साथ सीएमओटी 2025 की शुरूआत करते हुए

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और सचिव श्री संजय जाजू के साथ सीएमओटी 2025 की शुरूआत की।

सीएमओटी 2025 शुरू होने पर बड़ी संख्या में एकत्रित पैशन और टैलेंट

सीएमओटी 2025: सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भविष्य के फिल्ममेकर्स को संबोधित करते हुए
रेड-कारपेट सेगमेंट ने सितारों की उपस्थिति और दर्शकों की भागीदारी को आकर्षित किया
रेड-कारपेट सेगमेंट लगातार एक प्रमुख आकर्षण बना रहा जिसमें देश-विदेश के नामचीन सितारे और फिल्मी हस्तियाँ गाला प्रीमियर में शामिल हुए, जिससे पूरा माहौल ग्लैमर और ऊर्जा से भर उठा।यह विशेष सेगमेंट दर्शकों और फिल्म निर्माताओं के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। इस दौरान वर्ल्ड, एशिया और इंडिया प्रीमियर्स ने दर्शकों को अनोखा सिनेमाई अनुभव दिया और फेस्टिवल की चमक को एक नए स्तर पर पहुँचा दिया।

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत इफ्फी, गोवा 2025 के रेड कार्पेट पर

अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ और दूसरे लोग इफ्फी, गोवा 2025 के रेड कार्पेट पर

मनोज बाजपेयी और द फैमिली मैन क्रू इफ्फी, गोवा 2025 के रेड कार्पेट पर

मनोज बाजपेयी और द फैमिली मैन क्रू इफ्फी, गोवा 2025 के रेड कार्पेट पर

फिल्ममेकर मुजफ्फर अली ने गोवा में 56वें 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर प्रेजेंट किया
इफ्फी एम्बेसडर्स’ राउंडटेबल में भारत ने दिखाया को-प्रोडक्शन का दम
इफ्फी ने को-प्रोडक्शन, प्रौद्योगिकी साझेदारी और नियामक सुविधा में बढ़े हुए सहयोग का पता लगाने के लिए भागीदार राष्ट्रों के एम्बेसडर्स के साथ डिप्लोमैट का राउंडटेबल आयोजित किया।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने वैश्विक उत्पादन केंद्र के रूप में भारत के उभरने पर प्रकाश डाला। डॉ. मुरुगन ने ऑडियो-विजुअल सहयोग के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में सह-उत्पादन पर जोर दिया।
उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत का मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर 2025 में 31.6 बिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है-वीएफएक्स, एनीमेशन और एंटी-पायरेसी उपायों की मजबूती इसकी प्रमुख वजह है।

इफ्फी गोवा में को-प्रोडक्शन पर एम्बेसडर्स राउंड टेबल में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू

इफ्फी गोवा में को-प्रोडक्शन पर एम्बेसडर्स राउंड टेबल

इफ्फी गोवा में को-प्रोडक्शन पर एम्बेसडर्स राउंड टेबल

इफ्फी गोवा में को-प्रोडक्शन पर एम्बेसडर्स राउंड टेबल

इफ्फी में ‘सिनेमा और कल्चर: दो दौर के रिफ्लेक्शन’ पर बातचीत हुई

इफ्फी में ‘सिनेमा और संस्कृति: दो दौर के विचार’ सेशन में मुजफ्फर अली और शाद अली

फिल्ममेकर रवि कोट्टारकरा ने इफ्फी में मुजफ्फर अली और शाद अली के योगदान के बारे में बात की
इफ्फी के बारे में
1952 में स्थापित, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) दक्षिण एशिया के सिनेमा का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सिनेमा महोत्सव रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमाई शक्ति केंद्र बन चुका है-जहां बहाल किए गए क्लासिक्स का संगम साहसिक प्रयोगों से होता है और जहां दिग्गज उस्तादों के साथ नए फिल्मकार भी एक ही मंच साझा करते हैं। जो चीज इफ्फी को खास बनाता है, वह है इसका जीवंत मिश्रण- अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मास्टरक्लास, श्रद्धांजलि, और जोश से लबरेज वेव्स फिल्म बाजार, जहाँ विचार, सौदे और सहयोग उड़ान भरते हैं। गोवा के मनमोहक समुद्री तटों की पृष्ठभूमि में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाला 56वां संस्करण भाषाओं, शैलियों, नवाचारों और आवाज़ों का एक शानदार संगम पेश करने का वादा करता है जो वैश्विक मंच पर भारत की रचनात्मक प्रतिभा का एक डूबो देने वाला उत्सव है।
* * *
पीके/ केसी/ केजे
बेहतरीन फिल्में उन आवाज़ों के सहारे गूंजती हैं जो उन्हें जुनून से प्यार करती हैं। अपना सिनेमा–प्रेम #IFFI2025, #AnythingForFilms और #FilmsKeLiyeKuchBhi के साथ साझा करें। हमें इंस्टाग्राम पर @pib_goa को टैग करें, और हम आपके जुनून को और आगे बढ़ाएंगे! पत्रकार, ब्लॉगर्स और व्लॉगर्स जो फिल्मकारों से इंटरव्यू या बातचीत के लिए जुड़ना चाहते हैं, वे हमें इस ईमेल पर लिखें:📩 iffi.mediadesk@pib.gov.in। सब्जेक्ट लाइन में लिखें: Take One with PIB
रिलीज़ आईडी:
2192787
| Visitor Counter:
21