रेल मंत्रालय
भारतीय रेलवे ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष रेल सेवाओं की घोषणा की
प्रविष्टि तिथि:
20 NOV 2025 9:43PM by PIB Delhi
भारतीय रेलवे ने हिंद दी चादर के रूप में विख्यात नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के स्मरणोत्सव पर श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। यह जानकारी रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने साझा की है।
भारतीय रेलवे ने धार्मिक स्वतंत्रता, सत्य और मानवीय गरिमा के लिए गुरु श्री तेग बहादुर जी के अमर बलिदान की विरासत को नमन करते हुए कहा है कि वह इस पवित्र अवधि के दौरान श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित, निर्बाध एवं आरामदायक यात्रा सुविधाen उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
विशेष रेल सेवाएं
तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे 22 नवंबर 2025 से दो विशेष रेल सेवाएं संचालित करेगी—एक पटना साहिब से और दूसरी पुरानी दिल्ली से, ताकि श्रद्धालुओं को समयबद्ध तथा सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराई जा सके।
1. पटना साहिब स्पेशल ट्रेन (सभी श्रेणियां)
22 कोच वाली विशेष रेलगाड़ी 23 नवंबर को पटना से सुबह 6:40 बजे रवाना होगी, जो 24 नवंबर को सुबह 4:15 बजे श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
वापसी रेल सेवा 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब से 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और 23:30 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन लखनऊ, मुरादाबाद और अंबाला स्टेशनों पर रुकेगी।
2. पुरानी दिल्ली स्पेशल ट्रेन (सभी एसी)
एक दैनिक एसी विशेष सेवा 22, 23, 24 और 25 नवंबर को सुबह 7:00 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी तथा उसी दिन दोपहर 1:45 बजे श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। वापसी सेवाएं प्रतिदिन रात 11:30 बजे श्री आनंदपुर साहिब से रवाना होंगी और सुबह 3:15 बजे दिल्ली पहुँचेंगी।
यह रेल सेवा दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सरहिंद और न्यू मोरिंडा स्टेशनों पर रुकेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये विशेष रेल सेवाएं इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ और विश्वसनीय यात्रा विकल्प उपलब्ध कराने के प्रति भारतीय रेलवे की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, आदर्शों और शिक्षाओं से जुड़ी इस महत्त्वपूर्ण तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने पर गर्व है।
भारतीय रेलवे यात्रियों से आग्रह करता है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं और सुगम यात्रा अनुभव के लिए इन विशेष सेवाओं का उपयोग करें।
***
पीके/केसी/एनके
(रिलीज़ आईडी: 2192424)
आगंतुक पटल : 99