नीति आयोग
azadi ka amrit mahotsav

एआईएम और सीएफए इंस्टीट्यूट इंडिया ने भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में वित्तीय साक्षरता और शासन को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की है

Posted On: 19 NOV 2025 6:08PM by PIB Delhi

देश के नवाचार और उद्यमिता परिदृश्य को मज़बूत करने के भारत सरकार के निरंतर प्रयासों के अनुरूप, नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (एआईएम) ने आज नई दिल्ली में एक संयुक्त आशय पत्र (एसओआई) पर हस्ताक्षर करके सीएफए इंस्टीट्यूट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी को औपचारिक रूप दिया। यह सहयोग भारत के तेज़ी से बढ़ते नवाचार और उद्यमिता परिदृश्य में वित्तीय साक्षरता, नैतिक निर्णय लेने और शासन मानकों को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह साझेदारी अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल), अटल इनक्यूबेशन सेंटर्स (एआईसी), अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर्स (एसीआईसी) और शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को व्यापक समर्थन प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य भारत के दीर्घकालिक लक्ष्यों, जैसे कि ज़िम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार नवप्रवर्तकों को बढ़ावा देना, के अनुरूप संरचित क्षमता निर्माण कार्यक्रम, विशिष्ट वित्तीय शिक्षा मॉड्यूल और सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को लागू करना है। श्री दीपक बागला, सुश्री मार्गरेट फ्रैंकलिन और सुश्री आरती पोरवाल सहित एआईएम और सीएफए संस्थान के वरिष्ठ नेतृत्व ने एसओआई पर हस्ताक्षर से पहले विचार-विमर्श में भाग लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए, एआईएम के मिशन निदेशक दीपक बागला ने कहा कि यह सहयोग जमीनी स्तर से लेकर वैश्विक स्तर तक भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह साझेदारी एआईएम के अटल टिंकरिंग लैब्स, अटल इनक्यूबेशन सेंटर्स (एआईसी), अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर्स (एसीआईसी) और स्थानीय नवाचार पहलों के माध्यम से भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को जमीनी स्तर से लेकर वैश्विक स्तर तक गतिशील बनाने में सहायक होगी। वित्तीय नैतिकता, शासन और वैश्विक पेशेवर मानकों में सीएफए संस्थान की विशेषज्ञता एक ज़िम्मेदार, वित्तीय रूप से जागरूक और भविष्य के लिए तैयार नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के हमारे प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से मज़बूत करेगी।

वित्तीय और प्रशासनिक दक्षताओं की बढ़ती प्रासंगिकता पर ज़ोर देते हुए, सीएफए इंस्टीट्यूट की अध्यक्ष एवं सीईओ मार्गरेट फ्रैंकलिन ने कहा कि "सीएफए इंस्टीट्यूट को भारत के अगली पीढ़ी के नवप्रवर्तकों के बीच वित्तीय शिक्षा और नैतिक निर्णय लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अटल नवाचार मिशन के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। जैसे-जैसे भारत का उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र निरंतर विकसित हो रहा है, मज़बूत वित्तीय क्षमताओं और उच्च प्रशासनिक मानकों की आवश्यकता और भी अधिक आवश्यक हो जाती है। इस रणनीतिक सहयोग के माध्यम से, हमारा लक्ष्य सीएफए इंस्टीट्यूट की वैश्विक विशेषज्ञता और मिशन को भारत भर में ज़िम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार नवप्रवर्तकों को विकसित करने के अटल नवाचार मिशन के प्रयासों में सहयोग प्रदान करना है।"

आधारभूत वित्तीय ज्ञान को मज़बूत करने में इस पहल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, सीएफए इंस्टीट्यूट की भारत में वरिष्ठ कंट्री हेड, आरती पोरवाल ने कहा: "यह साझेदारी भारत के नवाचार परिदृश्य की वित्तीय नींव को मज़बूत करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। वित्त और शासन, नवाचार को बनाए रखने के लिए आधारभूत आधार हैं। एआईएम के इनक्यूबेटर्स, स्टार्टअप्स और अटल टिंकरिंग लैबोरेटरीज के साथ मिलकर काम करके, हमारा उद्देश्य उद्यमिता के शुरुआती चरणों में ही वित्तीय बाज़ारों, शासन प्रथाओं और नैतिक सिद्धांतों की समझ का बीजारोपण करना है। हमारा ध्यान व्यावहारिक, सुलभ और वैश्विक रूप से संरेखित शिक्षण अवसरों के निर्माण पर होगा जो युवा उद्यमियों को फलने-फूलने में मदद करें।"

इस सहयोग के तहत, एटीएल के अंतर्गत आने वाले स्कूल नवप्रवर्तकों को वित्तीय साक्षरता और नैतिकता पर संरचित शिक्षण मॉड्यूल तक पहुंच प्राप्त होगी। एआईएम-समर्थित इनक्यूबेटरों और स्टार्टअप्स को वित्तीय स्थिरता ढांचों को मज़बूत करने के उद्देश्य से विशेषज्ञ-नेतृत्व प्रशिक्षण, ज्ञान रिपोर्ट और विशेष सलाहकार इनपुट प्राप्त होंगे। सीएफए चार्टरधारक इनक्यूबेटर समीक्षा प्रक्रियाओं में अतिरिक्त योगदान देंगे और पारदर्शिता, जवाबदेही और शासन उत्कृष्टता को और मज़बूत करने के लिए एआईसी और एसीआईसी के भीतर सलाहकार और शासकीय भूमिकाओं के लिए उन पर विचार किया जा सकता है।

इस साझेदारी से सीएफए संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से वैश्विक विशेषज्ञता, संहिताओं और मानकों के समावेशन में सुविधा होने की उम्मीद है। नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में छात्रों, उद्यमियों, इनक्यूबेटर प्रबंधकों और अन्य हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए देश भर में मास्टरक्लास, आउटरीच कार्यक्रम और ज्ञान सत्र आयोजित किए जाएँगे।

इस कार्यक्रम का समापन सुदृढ़ शासन, नैतिक आचरण और सुदृढ़ वित्तीय जागरूकता पर आधारित नवाचार की संस्कृति को पोषित करने के लिए एआईएम की प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि के साथ हुआ - यह सुनिश्चित करते हुए कि भारत के नवप्रवर्तक वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने और नेतृत्व करने के लिए सक्षम हों।

***

पीके/केसी/वीएस/डीए


(Release ID: 2191833) Visitor Counter : 39
Read this release in: English , Urdu