निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

बिहार चुनाव, 2025: चुनाव आयोग ने सांख्यिकीय रिपोर्ट प्रकाशित की

Posted On: 19 NOV 2025 5:13PM by PIB Delhi
  1. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधान सभा के 2025 के आम चुनाव के लिए 14 सांख्यिकीय रिपोर्टों का एक सेट प्रकाशित किया है।
  2. सांख्यिकीय रिपोर्ट में कई चरों को शामिल किया गया है, जैसे राज्य स्तरीय और विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं का विवरण, मतदान केंद्रों की संख्या, राज्य/विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता मतदान, विधानसभा क्षेत्रवार महिलाओं की भागीदारी, पार्टीवार वोट शेयर, लिंग आधारित मतदान भागीदारी, निर्वाचन क्षेत्र डेटा सारांश रिपोर्ट, राष्ट्रीय/राज्यीय दलों/आरयूपीपी का प्रदर्शन, विजयी उम्मीदवारों का विश्लेषण, निर्वाचन क्षेत्रवार विस्तृत परिणाम तथा अन्य विवरण।
  3. सांख्यिकीय रिपोर्टों का प्रकाशन, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और आम जनता सहित सभी हितधारकों के लिए चुनाव संबंधी आंकड़ों की पारदर्शिता और पहुंच को बढ़ावा देने के लिए ईसीआई की एक स्व-प्रेरित पहल है।
  4. ये रिपोर्ट बिहार चुनाव समाप्त होने के 5 दिनों के भीतर प्रकाशित की गई हैं, जबकि पहले रिपोर्ट प्रकाशित होने में कई सप्ताह या महीने लग जाते थे।
  5. सांख्यिकीय रिपोर्ट में निम्नलिखित शामिल हैं:
    • मुख्य अंश
    • एसी वाइज मतदाता जानकारी
    • एसी वार उम्मीदवार डेटा सारांश
    • मतदाता डेटा सारांश
    • विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या
    • महिला उम्मीदवारों का व्यक्तिगत प्रदर्शन
    • भाग लेने वाले राजनीतिक दलों की सूची
    • निर्वाचन क्षेत्र डेटा सारांश रिपोर्ट
    • सफल उम्मीदवारों की सूची
    • उम्मीदवार डेटा सारांश
    • विस्तृत परिणाम
    • राजनीतिक दलों का प्रदर्शन
  6. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का विवरण ईसीआईनेट ऐप पर उपलब्ध इंडेक्स कार्ड में देखा जा सकता है- à वर्तमान चुनाव à इंडेक्स कार्ड।
  7. ये सांख्यिकीय रिपोर्टें केवल शैक्षणिक और शोध उद्देश्यों के लिए इंडेक्स कार्ड में भरे गए द्वितीयक आंकड़ों से तैयार की जाती हैं। प्राथमिक आंकड़े संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बनाए गए वैधानिक प्रपत्रों में होते हैं और वैधानिक प्रपत्रों में रखे गए आंकड़े अंतिम होते हैं।

**.**.

पीके/केसी/पीसी/एसएस


(Release ID: 2191789) Visitor Counter : 105
Read this release in: English , Urdu