महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सचिव ने जयपुर में वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइन की समीक्षा की

प्रविष्टि तिथि: 17 NOV 2025 9:02PM by PIB Delhi

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव श्री अनिल मलिक ने जयपुर में 17 नवंबर 2025 को वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) और महिला हेल्पलाइन (डब्ल्यूएचएल) सेंटर का निरीक्षण करते हुए चल रहे संचालन व सेवा वितरण की समीक्षा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001G4D5.jpg

*****

पीके/केसी/पीसी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2191629) आगंतुक पटल : 7
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu