वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने व्यापार आसूचना और विश्लेषण पोर्टल का शुभारंभ किया


हितधारकों को सर्वोत्तम निर्णय लेने में मदद करने के लिए हमें व्यापार डेटा के साथ और अधिक पारदर्शी होना होगा: श्री पीयूष गोयल

व्यापार आसूचना पोर्टल हमारे आयातकों, निर्यातकों, स्टार्टअप और एमएसएमई को नई दृष्टि प्रदान करेगा: श्री गोयल

दूर-दराज क्षेत्रों के छोटे व्यवसायों को भी वह डेटा मिलेगा, जो अब तक केवल बड़े व्यवसायों के लिए ही सुलभ था: श्री गोयल

वैश्विक स्तर पर सेवा क्षेत्र में अपार अवसर हैं, जो अब सभी के लिए उपलब्ध होंगे: श्री गोयल

टीआईए पोर्टल निर्यातकों को मुक्त व्यापार समझौतों का बेहतर उपयोग करने में मदद करेगा: श्री गोयल

Posted On: 18 NOV 2025 8:50PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में व्यापार आसूचना और विश्लेषण (टीआईए) पोर्टल का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि हितधारकों को सर्वोत्तम निर्णय लेने में मदद करने के लिए व्यवसायों को व्यापार डेटा के साथ और अधिक पारदर्शी होने की आवश्यकता है।

श्री गोयल ने कहा कि व्यापार आसूचना पोर्टल आयातकों, निर्यातकों, स्टार्टअप्स और एमएसएमई को नई दृष्टि प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि छोटे व्यवसाय, यहाँ तक कि दूर-दराज के क्षेत्रों में भी, अब उस डेटा तक पहुँच प्राप्त कर सकेंगे, जो पहले केवल बड़े उद्यमों के लिए ही उपलब्ध था।

मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वैश्विक सेवा क्षेत्र में अपार अवसर हैं, जो अब सभी के लिए सुलभ होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह पोर्टल निर्यातकों को मुक्त व्यापार समझौतों का बेहतर उपयोग करने में मदद करेगा।

मंत्री ने कहा कि जब तक निर्यात विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण योगदान नहीं देगा, तब तक विदेशी मुद्रा दरों में स्थिरता लाना मुश्किल होगा, और ऐसी स्थिरता के बिना, भारत विदेशी ताकतों के प्रति संवेदनशील बना रहेगा। उन्होंने वर्तमान विश्व टैरिफ स्थिति को एक चेतावनी बताया और आग्रह किया कि सरकार और निजी क्षेत्र को इस महत्वपूर्ण समय में संसाधनों को एकत्रित करना चाहिए, ताकि खोए हुए अवसर पर पछतावा करने से बचा जा सके।

श्री गोयल ने हितधारकों को अपनी माँगें रखने के लिए आमंत्रित किया और आश्वासन दिया कि मंत्रालय उनका समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। यदि कोई मुद्दा विभाग से संबंधित है, तो उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा; यदि यह अन्य विभागों से संबंधित है, तो वाणिज्य विभाग सक्रिय रूप से समन्वय करेगा और समाधान की दिशा में काम करेगा। उन्होंने हितधारकों से अधिक माँग रखने का आग्रह किया, ताकि आवश्यक सुधारों में तेजी लाई जा सके।

श्री गोयल ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय ने इस प्लेटफ़ॉर्म को विकसित करने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल में व्यापार विविधीकरण को समर्थन देने, भारत के व्यापार को नए क्षेत्रों और नए उत्पादों तक विस्तारित करने तथा खोए हुए अवसरों की पहचान करने की क्षमता है।

साक्ष्य-आधारित नीति-निर्माण को समर्थन देने और लक्षित क्षेत्रीय हस्तक्षेपों को सक्षम बनाने के लिए एक मज़बूत खुफिया और विश्लेषणात्मक ढाँचे की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, वाणिज्य विभाग ने मार्च 2024 में व्यापार आसूचना और विश्लेषण (टीआईए) पोर्टल के विकास की शुरुआत की। विभाग ने महसूस किया कि इन क्षमताओं का विस्तार सभी वस्तुओं और क्षेत्रीय प्रभागों, निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी) और लक्षित देशों में स्थित मिशनों तक करना आवश्यक है।

इस संदर्भ में, विभाग ने एक एक ही स्थान पर उपलब्ध विश्लेषण (वन-स्टॉप एनालिटिक्स), व्यापार आसूचना और विश्लेषण (टीआईए) पोर्टल विकसित किया है, जिसे एक व्यापक और एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से व्यापार विश्लेषण को बढ़ाने और डेटा-संचालित साक्ष्य-आधारित नीति-निर्माण को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह वन-स्टॉप समाधान भारत, वैश्विक और द्विपक्षीय व्यापार सहित विभिन्न दृष्टिकोणों की जरूरतों को पूरा करता है, जिसमें व्यापार और वृहद्-आर्थिक संकेतकों को कवर करने वाले कई डेटाबेस हैं, जो जानकारी-आधारित निर्णय लेने के लिए महत्वपूर्ण व्यापार अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। टीआईए पोर्टल एक केंद्रीकृत डिजिटल केंद्र के रूप में कार्य करता है जो विविध व्यापार डेटाबेस—वैश्विक (यूएन कॉमट्रेड) और द्विपक्षीय दोनों—को एक एकीकृत प्रणाली में समेकित करता है। कई मौजूदा विश्लेषणात्मक आवश्यकताओं को स्वचालित विश्लेषणात्मक क्षमताओं

में डिज़ाइन और विकसित किया गया है, जो अब भारत के द्विपक्षीय व्यापार गतिशीलता के साथ-साथ 220 से अधिक देशों के बीच वैश्विक व्यापार प्रवाह को समझने में गहराई और व्यापकता प्रदान करते हैं। ट्रेड वॉच टावर विशेष उपकरणों और परिकल्पना के माध्यम से देश और वस्तु-स्तरीय जानकारी प्रदान करता है, जो उपयोगकर्ताओं को बाजार विविधीकरण के अवसरों की पहचान करने के लिए उन्नत विश्लेषणात्मक क्षमताओं के साथ वैश्विक और द्विपक्षीय रुझानों की पहचान करने की सुविधा देता है।

यह पोर्टल 28 से अधिक डैशबोर्ड पर 270 से अधिक आपसी संवाद आधारित परिकल्पनाएं (इंटरैक्टिव विज़ुअलाइज़ेशन) प्रदान करता है। वाणिज्य विभाग के निगरानी डैशबोर्ड, निर्यात पोर्टल और ट्रेडस्टेट पोर्टल जैसे पुराने व्यापार सूचना प्रसार पोर्टलों के चरणबद्ध तरीके से बंद होने के साथ, टीआईए पोर्टल की नई और अधिक विस्तृत क्षमताएँ एक ही स्थान पर व्यापार डेटा की पहुँच और उपयोगिता में उल्लेखनीय सुधार करती हैं। उपयोगकर्ता की सुविधाजनक पहुँच के लिए एपीआई के माध्यम से डेटाबेस संग्रह को स्वचालित किया गया है और वस्तु और देश के डेटा को निकालने और डाउनलोड करने के लिए निर्बाध डेटा निकासी क्षमता विकसित की गई है। मासिक व्यापार रिपोर्ट (300 से अधिक पृष्ठ) और व्यापार अलर्ट डेटा और अंतिम डेटा (प्रत्येक 30 से अधिक पृष्ठ) के आधार पर दो संस्करणों में तैयार की गई वृद्धि रिपोर्ट (सर्ज रिपोर्ट) जैसे कार्यप्रवाह (वर्कफ़्लो) के लिए भी स्वचालन किया गया है।

व्यापार डेटा विश्लेषण पोर्टल एक लागत-प्रभावी, खुला-स्रोत (ओपन-सोर्स) समाधान है जो पहुँच, मापनीयता और उपयोगकर्ता-केंद्रित डिज़ाइन को प्राथमिकता देता है। बिना किसी सॉफ़्टवेयर लाइसेंसिंग लागत और न्यूनतम सर्वर अवसंरचना खर्च के साथ, यह दीर्घकालिक तैनाती के लिए एक स्थायी मॉडल प्रदान करता है। पोर्टल सहज परिकल्पना (विज़ुअलाइज़ेशन), उन्नत ड्रिल-डाउन टूल और स्वचालित कार्यप्रवाह (वर्कफ़्लो) को एकीकृत करता है, जो मैन्युअल डेटा इस्तेमाल और प्रयासों के दोहराव को कम करता है। अलग-अलग और तदर्थ विश्लेषण को एक एकीकृत और स्वचालित प्रणाली से प्रतिस्थापित करके, पोर्टल परिचालन दक्षता को बढ़ाता है और हितधारकों को अनुभवजन्य साक्ष्य के आधार पर रणनीतियाँ और नीतिगत निर्णय लेने में सक्षम बनाता है। यह वैश्विक व्यापार विकास के प्रति जवाबी प्रयासों में सुधार करता है और विभाग की सक्रिय, डेटा-संचालित हस्तक्षेपों की क्षमता को मजबूत करता है।

टीआईए पोर्टल वैश्विक व्यापार विश्लेषण और बाजार आसूचना का समर्थन करने वाले उपकरणों और डैशबोर्ड का एक व्यापक समूह प्रदान करता है। यह 28 से अधिक डैशबोर्ड पर 270 से अधिक आपसी संवाद आधारित परिकल्पनाएं (इंटरैक्टिव विज़ुअलाइज़ेशन) के साथ व्यापक दृश्य विश्लेषण प्रदान करता है, जो द्विपक्षीय और भारत-स्तरीय व्यापार पैटर्न की अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। देश और वस्तु आसूचना उपकरण प्रत्येक बाजार के लिए प्रमुख उत्पादों की पहचान करने में मदद करते हैं। ट्रेड वॉच टावर वैश्विक मांग का विश्लेषण करके और भारत की आपूर्ति क्षमताओं का मानचित्रण करके प्रमुख (चैंपियन) उत्पादों की पहचान करता है। समर्पित डैशबोर्ड, उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) वस्तुओं के प्रदर्शन की निगरानी करते हैं, जिससे नीतिगत प्रभाव और बाजार प्रतिस्पर्धा का आकलन करने में मदद मिलती है। वृद्धि निगरानी (सर्ज मॉनिटरिंग) उपकरण एफटीए और गैर-एफटीए भागीदारों सहित वस्तुओं और देशों में आयात और निर्यात में उछाल की निगरानी करते हैं, जिससे विसंगतियों और उभरते जोखिमों का शीघ्र पता लगाना संभव हो जाता है। एक महत्वपूर्ण खनिज डैशबोर्ड 30 से अधिक महत्वपूर्ण खनिजों को कवर करता है और एचएस कोड स्तर पर भारत के व्यापार प्रवाह और वैश्विक स्रोत गंतव्यों का मानचित्रण करता है। टैरिफ अंतर्दृष्टि और प्रदर्शन निगरानी के लिए टैरिफ विश्लेषण डैशबोर्ड और लक्ष्य निगरानी डैशबोर्ड का विकास किया जा रहा है।

यह पोर्टल विभिन्न देशों में वृहद् आर्थिक, व्यापार और निवेश संकेतकों की तुलना और अंतर करने के लिए उपकरण भी प्रदान करता है, जिससे मानकीकरण (बेंचमार्किंग), प्रतिस्पर्धी आकलन और रणनीतिक मूल्यांकन करने की सुविधा मिलती है। उन्नत व्यापार विश्लेषण का समर्थन करने के लिए, पोर्टल में व्यापार पूरकता सूचकांक जैसे व्यापार सूचकांक शामिल हैं, जो भारत के निर्यात प्रोफाइल और भागीदार देशों की आयात आवश्यकताओं के बीच तालमेल का आकलन करता है; प्रकट तुलनात्मक लाभ सूचकांक, जो उन उत्पादों पर प्रकाश डालता है जिनमें भारत प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त रखता है; और व्यापार तीव्रता सूचकांक, जो वैश्विक प्रवाह के सापेक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की मजबूती को मापता है। ये सूचकांक गहन विश्लेषणात्मक क्षमताओं को सक्षम बनाते हैं और व्यापार विस्तार एवं नीति निर्माण के लिए साक्ष्य-आधारित योजना बनाने में सहायता प्रदान करते हैं।

***

पीके/केसी/जेके


(Release ID: 2191529) Visitor Counter : 30
Read this release in: English , Urdu