भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्लस्टर्स कॉन्फ्रेंस से पहले कर्टेन रेजर वीडियो जारी किया

प्रविष्टि तिथि: 18 NOV 2025 8:55PM by PIB Delhi

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (ओपीएसए) के कार्यालय ने नई दिल्ली में 4 से 5 दिसंबर, 2025 तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्लस्टर्स कॉन्फ्रेंस (आईएसटीसीसी) से पहले एक कर्टेन रेज़र वीडियो वीडियो जारी किया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एसएंडटी) क्लस्टर्स पहल की शुरुआत प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (पीएम-एसटीआईएसी) की सिफारिशों के बाद की गई थी। एक कंसोर्टियम-बेस्ड और सहयोगात्मक मॉडल पर निर्मित, ये क्लस्टर्स शिक्षाविदों, अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) संस्थानों, उद्योग, स्टार्ट-अप, एमएसएमई, लोकल गवर्नमेंट, फिलैंथ्रोपिक ऑर्गनाइजेशन और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों को एक साथ लाते हैं, ताकि विज्ञान-आधारित, मापनीय समाधानों के माध्यम से क्षेत्रीय चुनौतियों का संयुक्त रूप से समाधान किया जा सके।

यह दो दिवसीय सम्मेलन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से दुनिया की कुछ सबसे तात्कालिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए वैश्विक संबंधों को मजबूत करने और क्रॉस-बॉर्डर पार्टनरशिप को बढ़ावा देने हेतु डिजाइन किया गया है। अत्याधुनिक, प्रौद्योगिकी-संचालित समाधानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए, यह आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर्स के कार्यों को उजागर करेगा और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ सहयोगात्मक नवाचार के लिए नए अवसर सृजित करेगा। ज्ञानवर्धक पैनल चर्चाओं के साथ-साथ, कॉन्फ्रेंस प्रूवन, स्केलेबल टेक्नोलॉजी  की प्रदर्शनियाँ भी होंगी, जो प्रतिभागियों को प्रभावशाली नवाचारों का पता लगाने और सार्थक सहयोग स्थापित करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेंगी।

सम्मेलन की प्रस्तावना के रूप में, ओपीएसए (प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय) के एक प्रमुख कार्यक्रम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्लस्टर पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए एक  कर्टेन रेज़र वीडियो लॉन्च किया गया। इस वीडियो को https://www.youtube.com/watch?v=-L9q1yX8kGQ पर देखा जा सकता है।

**********

पीके/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2191490) आगंतुक पटल : 69
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu