राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राजस्थान के मनोहरपुर गांव में एक निजी बस में ऊपर से गुजर रहे हाई-टेंशन तार को छूने के बाद आग लगने की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है


राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से राजस्थान के एक ईंट भट्टे पर जा रही बस में क्षमता से अधिक 50 मजदूर सवार थे

प्रविष्टि तिथि: 17 NOV 2025 6:02PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने उस मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 50 से अधिक मजदूरों को ले जा रही एक निजी बस में ऊपर से गुजर रहे 11 किलोवाट के बिजली के तार से टकराने के बाद आग लग गई थी। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए थे। यह घटना 29 अक्टूबर 2025 को जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर मनोहरपुर गाँव के पास हुई। मजदूर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से राजस्थान के एक ईंट भट्टे पर जा रहे थे।

आयोग ने टिप्पणी की है कि यदि समाचार रिपोर्ट के तथ्य सही हैं, तो यह पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे को उजागर करती है। इसलिए, आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, राजस्थान को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

29 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय बस गांव के पास एक आंतरिक सड़क को पार कर रही थी। खचाखच भरी हुई बस की छत पर रखे घरेलू सामान और गैस सिलेंडर बिजली के तारों को छू गए जिसके बाद यह घटना हुई।

****

पीके/ केसी/ केजे


(रिलीज़ आईडी: 2190948) आगंतुक पटल : 156
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu