वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिए व्यापार और निवेश पर सातवीं मंत्रिस्तरीय वार्ता आयोजित की

Posted On: 13 NOV 2025 5:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और कनाडा के निर्यात संवर्धन, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एवं आर्थिक विकास मंत्री मनिंदर सिद्धू ने आज नई दिल्ली में व्यापार एवं निवेश पर सातवें भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय संवाद (एमडीटीआई) की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को पुनर्जीवित करने और सहयोग के लिए एक दूरदर्शी एजेंडा निर्धारित करने के उद्देश्य से बातचीत के एक नए चरण को चिह्नित किया, जो 13 अक्टूबर 2025 के संयुक्त वक्तव्य, "एक मजबूत साझेदारी की दिशा में गति को नवीनीकृत करना" के अनुरूप है, जिसमें व्यापार को द्विपक्षीय आर्थिक विकास और लचीलेपन की आधारशिला बताया गया है।

मंत्रियों ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक विविधता और बढ़ती आर्थिक पूरकताओं पर आधारित भारत-कनाडा संबंधों की स्थायी मज़बूती की पुष्टि की। उन्होंने कनाडा में लगभग 29 लाख जीवंत भारतीय प्रवासियों और 4,27,000 से ज़्यादा भारतीय छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जिनका योगदान दोनों समाजों को समृद्ध बना रहा है और गहरी समझ, नवाचार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने वाले सेतु का काम कर रहा है।

भारत और कनाडा के बीच वस्तुओं और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार 2023 में 18.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। मंत्रियों ने दो-तरफा निवेश में लगातार वृद्धि का स्वागत किया और एक खुले, पारदर्शी और पूर्वानुमानित कारोबारी माहौल को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की जो टिकाऊ और समावेशी विकास का समर्थन करता है।

मंत्रिस्तरीय वार्ता में आर्थिक सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक व्यापक एजेंडे पर चर्चा हुई। चर्चा द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मज़बूत करने और पोषण सुरक्षा, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग और निवेश सुविधा सहित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रही। मंत्रियों ने वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार को शामिल करते हुए हाल की व्यापार नीतिगत प्रगति की भी समीक्षा की, और बाज़ार पहुँच बढ़ाने, नियामक संरेखण को बढ़ावा देने और दीर्घकालिक आर्थिक लचीलापन को बढ़ावा देने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।

वार्ता का समापन करते हुए, मंत्रियों ने पारस्परिक सम्मान, विश्वास और सहयोग की भावना पर आधारित भारत-कनाडा आर्थिक साझेदारी को नवीनीकृत और पुनर्जीवित करने के अपने साझा दृष्टिकोण की पुष्टि की। वे आज की रचनात्मक चर्चाओं को ऐसे ठोस परिणामों में बदलने पर सहमत हुए जो साझा समृद्धि को बढ़ावा दें और भारत-कनाडा संबंधों को परिभाषित करने के लिए गहराई और गतिशीलता को प्रतिबिंबित करें।

 

***

पीके/केसी/वीएस/एसएस


(Release ID: 2189819) Visitor Counter : 57
Read this release in: English , Urdu