स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने आरएके कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्नातक समारोह में भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सुदृढ़ करने में नर्सों की भूमिका पर प्रकाश डाला
Posted On:
12 NOV 2025 8:37PM by PIB Delhi
12 नवंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित राजकुमारी अमृत कौर (आरएके) कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्नातक समारोह और दीप प्रज्ज्वलन समारोह में एमएससी नर्सिंग बैच 2022-2024 और बीएससी नर्सिंग बैच 2020-2024 की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए आयोजित किया गया।
भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सचिव श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य भाषण दिया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की अपर महानिदेशक (नर्सिंग) डॉ. अचला और दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक मामलों की डीन प्रोफेसर (डॉ.) के. रत्नाबली भी उपस्थित थीं।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने भारत की स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली में नर्सों की महत्त्वपूर्ण भूमिका और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) की दिशा में देश की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने स्नातक छात्रों से सहानुभूति, समर्पण और नैतिक सेवा के मूल मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया और इस विषय पर जोर दिया कि नर्सें देश की जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की रीढ़ हैं और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने में केंद्रीय भूमिका निभाती हैं।
नर्सिंग और मिडवाइफरी कार्यबल को सुदृढ़ करने के लिए मंत्रालय की निरंतर प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए, स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार कई पहलों के जरिए प्रशिक्षण क्षमता का विस्तार करने, शैक्षिक मानकों में सुधार करने और नर्सिंग पेशेवरों के लिए नेतृत्व, अनुसंधान और नैदानिक भूमिकाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सक्षम वातावरण बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए, अतिरिक्त महानिदेशक (नर्सिंग) डॉ. अचला ने शपथ समारोह के महत्त्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं को मानवता की सेवा के प्रति उनकी पवित्र प्रतिबद्धता की याद दिलाई।
इसके बाद, शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती सरिता शोकंधा ने युवा नर्सों को नाइटिंगेल शपथ दिलाई और नर्सिंग पेशे के आदर्शों के प्रति उनके समर्पण को दोहराया। समारोह के दौरान, स्नातकों को उपाधियां प्रदान गईं और मेधावी छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह का समापन गर्व और उपलब्धि की गहरी भावना के साथ हुआ, साथ ही स्नातकों, शिक्षकों और उनके परिवारों ने इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि का उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम नर्सों को सौंपी गई महान जिम्मेदारियों की एक प्रेरक याद दिलाता है और उत्कृष्टता, सहानुभूति और समाज की सेवा के लिए समर्पित भावी स्वास्थ्य पेशेवरों के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।
***
पीके/केसी/एमएम
(Release ID: 2189501)
Visitor Counter : 10