रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय रेलवे अपराधों का पता लगाकर और उन्हें रोककर, खोए हुए कीमती सामान लौटाकर एवं संवेदनशील बच्चों को बचाकर यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और चिंता मुक्त यात्रा सुनिश्चित करती है


ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के अंतर्गत आरपीएफ ने जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच भारतीय रेलवे में 16,450 बच्चों को बचाया, जिनमें से सिर्फ अक्टूबर में 1,586 बच्चों को बचाया गया

मिशन ‘जीवन रक्षा’ के अंतर्गत आरपीएफ ने जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच 2,658 लोगों की जान बचाई, जिनमें से अक्टूबर में 296 लोग बचाए गए

आरपीएफ ने ऑपरेशन ‘नार्कोस’ के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई तेज की; जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच 197.19 करोड़ रुपये मूल्य की एनडीपीएस बरामद, जिसमें अकेले अक्टूबर में 14.68 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं

ऑपरेशन ‘अमानत’ के अंतर्गत आरपीएफ ने जनवरी और अक्टूबर 2025 के बीच 70.66 करोड़ रुपये मूल्य की 42,210 छूटी हुई वस्तुएं बरामद कीं, जिनमें अक्टूबर में 8.65 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं भी शामिल हैं

Posted On: 11 NOV 2025 7:41PM by PIB Delhi

रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्रों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व संभाल रहा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है। भारतीय रेलवे की विशाल परिसंपत्ति की सुरक्षा एवं सुरक्षित माल परिवहन सुनिश्चित करने में सहायता करते हुए आरपीएफ ने पूरे नेटवर्क में अपराध पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया है और उनका पता लगाया है। सार्वजनिक सुरक्षा, सामाजिक कल्याण और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए, भारतीय रेलवे और आरपीएफ के समन्वित प्रयासों से जनवरी और अक्टूबर 2025 के बीच प्रमुख पहलों में महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त हुए हैं।

निम्नलिखित संयुक्त उपलब्धियां हैं:

 

1. ऑपरेशननन्हे फरिश्ते

 

आरपीएफ ने उन बच्चों को उनके परिवारों से पुनर्मिलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो विभिन्न कारणों से अपने परिजनों से बिछड़ गए थे या खो गए थे। इस प्रयास को मजबूत करने के लिए भारतीय रेलवे में ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ शुरू किया गया, जो देखभाल और सहायता की आवश्यकता वाले संवेदनशील बच्चों के बचाव और संरक्षण पर केंद्रित था। इस पहल के अंतर्गत, जनवरी से अक्टूबर 2025 तक कुल 16,450 बच्चों को बचाया गया - जिनमें 11,543 लड़के, 4,906 लड़कियां और एक अन्य शामिल हैं - और उन्हें उनके परिवारों के सुपुर्द करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। अकेले अक्टूबर 2025 में 1,586 बच्चों को बचाया गया, जिनमें 1,085 लड़के और 501 लड़कियां शामिल थीं।

 

2. ऑपरेशनजीवन रक्षा

रेलवे पटरियों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समर्पित जीवन रक्षक मिशन ‘जीवन रक्षा’ संकट में फंसे व्यक्तियों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जनवरी और अक्टूबर 2025 के बीच कुल 2,658 लोगों की जान बचाई गई, जिनमें 1,757 पुरुष और 901 महिलाएं शामिल थीं। अकेले अक्टूबर 2025 में 296 लोगों को बचाया गया, जिनमें 191 पुरुष और 105 महिलाएं शामिल थीं।

 

3. ऑपरेशननार्कोस

अप्रैल 2019 से आरपीएफ को नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत तलाशी, जब्ती और गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है और यह नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के सरकार के प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। एनडीपीएस की तस्करी के खिलाफ जारी कार्रवाईऑपरेशन नार्कोसके अंतर्गत आरपीएफ को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। जनवरी से अक्टूबर 2025 तक कुल 1,794 मामलों का पता चला, जिसके परिणामस्वरूप 197.19 करोड़ रुपये मूल्य की एनडीपीएस बरामद हुई और 1,450 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। अकेले अक्टूबर 2025 में 140 मामलों का पता चला, जिसके परिणामस्वरूप 14.68 करोड़ रुपये मूल्य की एनडीपीएस बरामद हुई और 133 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई।

 

4. ऑपरेशनअमानत

 

आरपीएफ के ऑपरेशन ‘अमानत’ का उद्देश्य मूल्यवान वस्तुओं को उनके असली मालिकों तक वापस पहुंचाना है, जिसके प्रभावशाली परिणाम सामने आए हैं। इस यात्री-केंद्रित पहल से यात्रियों को उनकी छूटी हुई वस्तुएं पुन: प्राप्त हुई हैं तथा उनके मूल्यवान सामान की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। जनवरी और अक्टूबर 2025 के बीच कुल 42,210 छूटे हुए सामान बरामद किए गए, जिनका अनुमानित मूल्य 70.66 करोड़ रुपये था, जबकि अकेले अक्टूबर 2025 में 7,894 सामान बरामद किए गए, जिनका मूल्य लगभग 8.65 करोड़ रुपये था।

ये आंकड़े प्रत्येक नागरिक के लिए अधिक सुरक्षित यात्रा अनुभव बनाने के आरपीएफ और भारतीय रेलवे के अटूट समर्पण को दर्शाते हैं। प्रौद्योगिकी के उपयोग और अन्य एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय के माध्यम से भारतीय रेलवे और आरपीएफ जरूरतमंद एवं कमजोर लोगों की सुरक्षा, जीवन बचाने और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर यात्रा सुरक्षित, आरामदायक और चिंतामुक्त हो।

***

पीके/केसी/एसएस


(Release ID: 2189042) Visitor Counter : 41
Read this release in: English , Urdu , Telugu