भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने लेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड की 11 प्रतिशत से 20 प्रतिशत शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 11 NOV 2025 7:11PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने लेंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस लिमिटेड में 11% से 20% शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है।

एडब्ल्यूएल एग्री बिज़नेस लिमिटेड (पूर्व में अदानी विल्मर लिमिटेड) (टारगेट) एफएमसीजी व्यवसाय में संलग्न है, जिसमें मुख्य रूप से खाद्य तेल, खाद्य, एफएमसीजी और उद्योग के आवश्यक उत्पाद (साबुन, क्लीनर आदि सहित) शामिल हैं।

लेंस प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और विल्मर समूह से संबंधित है। विल्मर समूह की भारत में टारगेट और श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड (एसआरएस) के अलावा कोई प्रत्यक्ष व्यावसायिक उपस्थिति नहीं है। एसआरएस चीनी की मिलिंग, रिफाइनिंग और बिक्री के व्यवसाय में संलग्न है।

प्रस्तावित लेन-देन में अधिग्रहणकर्ता द्वारा लक्ष्य कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का अधिकतम 20% और न्यूनतम 11% (प्रस्तावित संयोजन) का अधिग्रहण शामिल है। आज की तिथि तक, अधिग्रहणकर्ता के पास लक्ष्य कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 43.94% हिस्सा पहले से ही है। तदनुसार, प्रस्तावित संयोजन के बाद, अधिग्रहणकर्ता के पास लक्ष्य कंपनी की अधिकतम 63.94% और न्यूनतम 54.94% चुकता इक्विटी शेयर पूंजी होगी।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।

***

पीके/केसी/जेएस/एसएस


(Release ID: 2188960) Visitor Counter : 42
Read this release in: English , Urdu