सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चर्चा पत्र 1.0 का विमोचन: औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संकलन में कारखानों का प्रतिस्थापन

Posted On: 11 NOV 2025 4:00PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का आधार संशोधन कर रहा है । इस प्रक्रिया में, कार्यप्रणाली पर पुनर्विचार किया जा रहा है, नए डेटा स्रोतों की खोज और विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, उपयोगकर्ताओं और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद परिवर्तनों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक की वर्तमान श्रृंखला में, सूचकांक का संकलन, विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को दर्शाने के लिए आधार वर्ष में चयनित कारखानों के निश्चित पैनल से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। जैसे-जैसे औद्योगिक परिदृश्य विकसित होता है, मौजूदा नमूने में शामिल कुछ कारखाने बंद हो सकते हैं या उनकी उत्पादन संरचना में विविधता/परिवर्तन आ सकता है। इससे उनके प्रतिस्थापन की आवश्यकता हो सकती है, इसमें स्थायी रूप से बंद कारखाने/उत्पादन लाइन बदलने वाले कारखाने को उसी वस्तु/वस्तु समूह का उत्पादन करने वाले उपयुक्त विकल्प से बदलना शामिल है, जिससे आंकड़ा श्रृंखला में निरंतरता सुनिश्चित होती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि समय श्रृंखला सुसंगत बनी रहे और चल रही औद्योगिक गतिविधियों को प्रतिबिंबित करे।

हितधारकों की सहभागिता को सुगम बनाने के लिए, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक चर्चा पत्र 1.0: औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के संकलन में कारखानों का प्रतिस्थापन तैयार किया है। यह नई श्रृंखला के लिए प्रस्तावित कार्यप्रणाली की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय प्रस्तावित कार्यप्रणाली पर विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों और अन्य हितधारकों से विचार और टिप्पणियां आमंत्रित कर रहा है।

चर्चा पत्र सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर उपलब्ध है। टिप्पणियां और सुझाव 25 नवंबर, 2025 तक iipcso[at]nic[dot]in पर भेजे जा सकते हैं ।

पीडीएफ में देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

पीके/केसी/वीके/एसवी


(Release ID: 2188846) Visitor Counter : 74
Read this release in: English , Urdu , Marathi