सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कॉर्पोरेट मामलों और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​की उपस्थिति में एसईसीआई और एनएचएआई ने स्वच्छ एवं दीर्घकालिक दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून राजमार्ग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया


प्रधानमंत्री के 2070 तक नेट ज़ीरो दृष्टिकोण के अनुरूप स्वच्छ एवं दीर्घकालिक अवसंरचना की दिशा में एक और कदम

Posted On: 10 NOV 2025 7:22PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2070 तक देश को नेट जीरो बनाने तथा नवीकरणीय ऊर्जा एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून राजमार्ग (एनएच-709बी) के पैकेज-1 (दिल्ली भाग) के एलिवेटेड हिस्से पर फेज-1 में सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर कॉर्पोरेट मामलों और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ​​भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री वी. उमाशंकर और एसईसीआई लिमिटेड के निदेशक श्री संजय शर्मा भी उपस्थित थे।

एमओयू का उद्देश्य राजमार्ग अवसंरचना पर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करना, राजमार्ग अवसंरचना को ऊर्जा प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा की क्षमता का दोहन करना और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है। यह अग्रणी पहल न केवल स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगी बल्कि सतत अवसंरचना विकास के लिए एक आदर्श के रूप में भी काम करेगी।

श्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि समझौता ज्ञापन नवीकरणीय ऊर्जा एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा एसईसीआई और एनएचएआई के बीच यह साझेदारी राजमार्ग अवसंरचना के लिए नवीन एवं पर्यावरण अनुकूल समाधानों का मार्ग प्रशस्त करेगी।

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा की मदद से यह पहल ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाएगी और स्वच्छ पर्यावरण में योगदान देगी। यह परियोजना अवसंरचना के विकास के साथ नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करने की व्यवहार्यता को भी प्रदर्शित करेगी जो भविष्य की परियोजनाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने अंत में कहा कि यह सहयोग एक स्थायी भविष्य के प्रति एसईसीआई और एनएचएआई दोनों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने एवं कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

 

***

पीके/केसी/एके/डीए


(Release ID: 2188544) Visitor Counter : 61
Read this release in: English , Urdu