कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चेन्नई के तांबरम स्थित वायुसेना सभागार में 11 नवंबर 2025 को राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 के अंतर्गत मेगा कैंप

Posted On: 10 NOV 2025 1:50PM by PIB Delhi

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय का पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) डिजिटल इंडिया और जीवन की सुगमता के तहत पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण के सरकार के दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में 1 से 30 नवंबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 चला रहा है।

इस अभियान के तहत, रक्षा लेखा महानियंत्रक कार्यालय 11 नवंबर 2025 को वायु सेना सभागार, तांबरम, चेन्नई में एक मेगा कैंप का आयोजन करने जा रहा है। सचिव (पेंशन) और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस कैंप का दौरा करेंगे, जहां पेंशनभोगियों को विभिन्न डिजिटल माध्यमों से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सहायता प्रदान की जाएगी। यूआईडीएआई आधार रिकॉर्ड अद्यतनीकरण में सहायता प्रदान करेगा और संबंधित तकनीकी समस्याओं का समाधान करेगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात (24 नवंबर 2024) कार्यक्रम और संविधान दिवस (26 नवंबर 2024) के अवसर पर अपने संबोधन में पेंशन प्रक्रियाओं को सरल बनाने में डिजिटल इंडिया की भूमिका की सराहना की। 5 नवंबर 2025 को राज्य मंत्री (डॉ जितेंद्र सिंह) की ओर से शुरू डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.0  में संतृप्ति-आधारित आउटरीच के माध्यम से 2,000 से अधिक शहरों में दो करोड़ पेंशनभोगियों को लक्षित किया गया है। इस अभियान में आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन को बढ़ावा दिया गया है, जिससे पेंशनभोगी बिना बायोमेट्रिक उपकरणों के आसानी से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (डाक विभाग) की डोरस्टेप डीएलसी सेवाओं के माध्यम से सुपर-सीनियर और अलग-अलग विकलांग पेंशनरों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। अब तक, 78.26 लाख डीएलसी जमा किए गए हैं, जिसमें 46.36 लाख डीएलसी  फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए, 46 हजार से अधिक डीएलसी 90 से अधिक वर्ष वाले और 100 से अधिक वर्ष वाले 1200 डीएलसी शामिल हैं।

इस अभियान में डिजिटल समावेशन सुनिश्चित करने के लिए सीजीडीए, बैंकों, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, यूआईडीएआई, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), एनआईसी और पेंशनभोगी कल्याण संघों को एक साथ शामिल किया जा रहा है। चेन्नई मेगा कैंप में पेंशनभोगियों के साथ सचिव (पी एंड पीडब्ल्यू) के संवादात्मक सत्रों की योजना बनाई गई है, जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग 1,000 पेंशनभोगियों के शामिल होने की उम्मीद है।

पूरे तमिलनाडु में, एसबीआई, इंडियन बैंक, आईओबी, आईपीपीबी और छह पेंशनभोगी कल्याण संघों के साथ साझेदारी में 84 शहरों और 155 स्थानों पर डीएलसी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 160 नोडल अधिकारी अभियान का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेंगे।

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान जैसे सतत, प्रौद्योगिकी-संचालित सुधारों के माध्यम से पेंशनभोगियों के जीवन को आसान बनाने और डिजिटल सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

****

 

पीके/केसी/एके/केके


(Release ID: 2188318) Visitor Counter : 54
Read this release in: English , Urdu , Tamil