कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री वी. श्रीनिवास, सचिव (पी एंड पीडब्‍ल्‍यू), राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 4.0 के तहत 7 नवंबर, 2025 को संसद मार्ग शाखा, दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित मेगा कैंप का उद्घाटन किया गया


मेगा कैंप के दौरान 200 से अधिक डीएलसी तैयार किए गए

पेंशनभोगियों ने डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के माध्यम से डिजिटल सशक्तिकरण पर संतोष व्यक्त किया

फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक, डीएलसी जेनरेशन को 'कभी भी कहीं भी' सक्षम करने में बेहद फायदेमंद है

Posted On: 08 NOV 2025 11:54AM by PIB Delhi

श्री वी. श्रीनिवास, सचिव (पी एंड पीडब्ल्यू), ने राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 4.0 के अंतर्गत 7 नवंबर, 2025 को संसद मार्ग शाखा, दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित मेगा कैंप का उद्घाटन किया और पेंशनभोगियों को संबोधित किया। उन्होंने पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के डिजिटल तरीकों की शुरुआत के माध्यम से की गई पहल पर प्रकाश डाला, जिससे उनके जीवन में काफी आसानी हुई है और यह वृद्ध/बीमार पेंशनभोगियों के लिए बेहद लाभदायक है। पंजाब नेशनल बैंक देश भर के 39 शहरों में 185 स्थानों पर कैंप आयोजित कर रहा है।

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न हितधारकों (पेंशन संवितरण बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघ, सीजीडीए, ईपीएफओ, दूरसंचार विभाग, रेलवे, यूआईडीएआई और एमईआईटीवाई) के सहयोग से 1 से 30 नवंबर, 2025 तक राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 4.0 चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश के सभी पेंशनभोगियों तक पहुंचना है। इस वर्ष अब तक 67.94 लाख डीएलसी तैयार किए गए हैं, जिनमें से 40.42 लाख फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से हैं। 1 से 5 नवंबर तक 5 दिनों में 25.60 लाख डीएलसी तैयार किए गए हैं, जिनमें से 15.62 लाख (61 प्रतिशत) फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से हैं। 90 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनभोगियों के 37000 से अधिक डीएलसी और 100 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनभोगियों के 985 डीएलसी तैयार किए गए।

मेगा कैंप के दौरान पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने हेतु चेहरे से प्रमाणीकरण किया गया। डिजिटल माध्यमों से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा, विशेष रूप से चेहरे से प्रमाणीकरण तकनीक, जो 'कभी भी, कहीं भी' जीवन प्रमाण पत्र बनाने में सक्षम बनाती है, पर इन डीएलसी निर्माणों के दौरान प्रकाश डाला गया।

मेगा कैंप के दौरान, सचिव (पी एंड पीडब्ल्यू) श्री वी. श्रीनिवास ने पेंशनभोगियों से बातचीत की। पेंशनभोगियों ने पेंशनभोगियों की सुविधा और जीवन को आसान बनाने के लिए विकसित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा, विशेष रूप से फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक, पर अपनी अपार संतुष्टि और प्रसन्नता व्‍यक्‍त की, क्योंकि यह स्मार्ट फोन के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। इससे पेंशनभोगियों द्वारा डीएलसी जमा करना आसान हो जाता है और यह विशेष रूप से वृद्ध/बीमार पेंशनभोगियों के लिए उपयोगी है, जिन्हें किसी बैंक या पेंशन वितरण प्राधिकरण के पास बार-बार नहीं जाना पड़ता।

****

पीके/केसी/केएल/एमबी


(Release ID: 2187771) Visitor Counter : 43
Read this release in: English , Urdu , Tamil