नीति आयोग
azadi ka amrit mahotsav

​​​​​श्रीलंका के विपक्ष के नेता का नीति आयोग का दौरा

Posted On: 04 NOV 2025 6:57PM by PIB Delhi

नीति आयोग ने 04 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में श्रीलंका के विपक्ष के नेता श्री सजीथ प्रेमदासा के नेतृत्व में श्रीलंका के एक प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की।

अपने प्रारंभिक भाषण में विपक्ष के नेता ने भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की रूपांतरकारी यात्रा की सराहना की। उन्होंने दीर्घकालिक नीतिगत रूपरेखा को जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के साथ जोड़ने के लिए नीति थिंक टैंक के रूप में नीति आयोग की भूमिका को समझने के प्रति अपनी रुचि दर्शाई।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन के. बेरी ने भारत के आर्थिक परिवर्तन की दिशा में प्रधानमंत्री के नए भारत के विजन के नेतृत्व में भारत की जारी पहलों का अवलोकन प्रस्तुत किया। इसमें दोनों देशों के बीच गहन सहयोग को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे तथा आर्थिक सहयोग के सेक्टरों में भारत की नीतिगत प्रक्रिया और परिवर्तनकारी पहलों पर अंतर्दृष्टि साझा करने पर केंद्रित चर्चा की गई।

उपाध्यक्ष ने बैठक का समापन क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने तथा अच्छे पड़ोसी और पारस्परिक विकास की भावना के साथ श्रीलंका के साथ साझा विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए नीति आयोग की निरंतर प्रतिबद्धता, जैसाकि आधिकारिक माध्यमों से दोनों सरकारों के बीच सहमति हुई थी, पर जोर देते हुए किया।

****

पीके/केसी/एसकेजे/केके


(Release ID: 2186425) Visitor Counter : 52
Read this release in: English , Urdu