कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
एमएसडीई ने स्वच्छता बढ़ाने और लंबित मामले घटाने के लिए विशेष अभियान 5.0 में भाग लिया
Posted On:
04 NOV 2025 12:49PM by PIB Delhi
कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने अपने संबद्ध/स्वायत्त और अधीनस्थ संगठनों के साथ मिलकर विशेष अभियान 5.0 के मुख्य चरण में सक्रिय रूप से भाग लिया है। 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता में प्रभावशाली, केंद्रित और महत्वपूर्ण सुधार लाना तथा कार्यालय से जुड़े लंबित मामलों में कमी लाना है।
देश भर में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत सभी संबद्ध/स्वायत्त और अधीनस्थ कार्यालयों ने बड़े उत्साह से इसमें भाग लिया। विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने संसद सदस्यों से मिले संदर्भों, लोक शिकायत एवं लोक शिकायत संबंधी अपीलों से संबंधित लंबित मामलों की संख्या घटाने पर विशेष ध्यान दिया।
इसके अंतर्गत, सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर जागरूकता और अभियान के समर्थन, एक्स और फेसबुक जैसे अन्य मंचों पर कई ट्वीट और पोस्ट के साथ #SpecialCampaign5 ने सभी को बहुत आकर्षित किया।
इसके अंतर्गत, 31 अक्टूबर 2025 तक 1836 से अधिक स्वच्छता अभियान चलाए गए। इसके अतिरिक्त सांसदों के तीन संदर्भों, 7 संसदीय आश्वासनों, 307 लोक शिकायतों और लोक शिकायत से संबंधित 27 अपीलों का निपटारा किया गया।
मंत्रालय और उसके संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारियों को अभिलेख प्रबंधन की आवश्यकता के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के साथ मिलकर कार्यशाला भी आयोजित की गई। अभिलेख प्रबंधन के अंतर्गत 1250 फाइलों की समीक्षा की गई और 466 फाइलों को हटाया गया। 658 ई-फाइलों की समीक्षा की गई जिनमें से 266 फाइलों को बंद कर दिया गया। फाइलों को हटाने और कबाड़ के निपटान से लगभग 4,000 वर्ग फुट जगह खाली हुई। कबाड़ सामग्री के निपटान से 7,58,000 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
विशेष अभियान 5.0 ने कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण की समग्र आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद की। एमएसडीई ने इसके प्रारंभिक चरण के दौरान निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है।
***
पीके/केसी/केके/एचबी
(Release ID: 2186193)
Visitor Counter : 40