उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति ने हितधारकों से भारतीय कॉयर को वैश्विक ब्रांड बनाने का आग्रह किया


श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने भारतीय कॉयर उद्योग की अनुकूलन क्षमता और नवाचार की सराहना की

उपराष्ट्रपति ने कॉयर को सतत विकास का प्रतीक बताया और भारतीय कॉयर उत्पादों के लिए आधुनिक ब्रांडिंग एवं वैश्विक बाजार विस्तार का आह्वान किया

परंपरा और प्रौद्योगिकी का मिश्रण कॉयर की वैश्विक सफलता की कुंजी: उपराष्ट्रपति

Posted On: 03 NOV 2025 7:19PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आज कोल्लम में फेडरेशन ऑफ इंडियन कॉयर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एफआईसीईए) के सदस्यों से बातचीत की। इस बातचीत में प्रतिष्ठित निर्यातकों, उद्योग जगत के नेताओं और एफआईसीईए के सदस्यों ने एक साथ मिलकर भारत के कॉयर (नारियल रेशे से बनने वाले उत्पाद) क्षेत्र की उल्लेखनीय वृद्धि और विपरीत परिस्थितियों में भी उसकी अनुकूलन क्षमता की सराहना की।

वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने भारतीय कॉयर उद्योग को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाने में निर्यातकों और हितधारकों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। एफआईसीईए के सदस्यों ने कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष (2016-2020) के रूप में उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस अवधि के दौरान निर्यात दोगुना हो गया था, जो सामूहिक प्रयासों और उद्योग-व्यापी सहयोग का परिणाम था।

श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल सामग्री की ओर वैश्विक बदलाव से उत्पन्न अवसरों को रेखांकित किया। उन्होंने ब्रांडिंग, गुणवत्ता और बाजार तक पहुंच को बढ़ाने के लिए पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने की आवश्यकता दोहराई।

निर्यातकों को एकजुट करने, हितों की रक्षा करने और वैश्विक बाजारों में भारतीय कॉयर की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करने में एफआईसीईए की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने हितधारकों को साझेदारी की भावना को और मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि ‘‘भारतीय कॉयर’’ को दुनिया भर में स्थिरता, गुणवत्ता और नवाचार का पर्याय बनाया जा सके।

अपने संबोधन के अंत में श्री राधाकृष्णन ने विश्वास व्यक्त किया कि मजबूत नेतृत्व और सतत सहयोग के साथ, कॉयर उद्योग नए मील के पत्थर हासिल करता रहेगा, विश्व स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करेगा और भारतीय शिल्प कौशल की स्थायी भावना का उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

***

पीके/केसी/एसएस


(Release ID: 2186121) Visitor Counter : 50