विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन

Posted On: 31 OCT 2025 8:42PM by PIB Delhi

विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में और राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए 31 अक्टूबर 2025 को कर्तव्य पथ पर “एकता दौड़” (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया। राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में और देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर सचिव डॉ. राजीव मणि ने अपर सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री आर.के. पटनायक, अपर सचिव डॉ. के.वी. कुमार और विधायी विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस शपथ ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और मजबूत करने के उनके सामूहिक संकल्प की पुष्टि की। इस कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामूहिक सद्भाव की भावना पर जोर दिया गया।

****

पीके/केसी/एमपी


(Release ID: 2185009) Visitor Counter : 17
Read this release in: English