विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विधायी विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शास्त्री भवन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Posted On: 31 OCT 2025 8:11PM by PIB Delhi

विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने 31 अक्टूबर, 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में सतर्कता जागरूकता संदेश फैलाने के लिए शास्त्री भवन, नई दिल्ली के परिसर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन पेशेवर कलाकारों द्वारा किया गया, जिसमें सचिव डॉ. राजीव मणि, डॉ. मनोज कुमार, अतिरिक्त सचिव, श्री आर.के. पटनायक, अतिरिक्त सचिव, डॉ. के.वी. कुमार, अतिरिक्त सचिव और विधायी विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। आकर्षक प्रदर्शनों और वैचारिक संवादों के माध्यम से कलाकारों ने सार्वजनिक सेवा में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व पर प्रकाश डाला। सभा को संबोधित करते हुए, सचिव डॉ. राजीव मणि ने इस पहल की सराहना की और सभी कर्मचारियों से सतर्कता जागरूकता को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कार्यस्थल पर ईमानदारी और नैतिक आचरण की संस्कृति बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

****

पीके/ केसी/ जेएस


(Release ID: 2184926) Visitor Counter : 33
Read this release in: English , Urdu