कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

​​​​​​​आईसीएआर ने विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत प्रमुख उपलब्धियां दर्ज कीं


17,801 भौतिक फाइलों और 9,001 ई-फाइलों की समीक्षा की गई; 5,565 भौतिक फाइलों को हटाया गया; 3,561 ई-फाइलें बंद की गईं

छटाई और निपटान गतिविधियों के जरिए 2,09,809 वर्ग फुट कार्यालय स्थान खाली किया गया

Posted On: 28 OCT 2025 6:17PM by PIB Delhi

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने रिकॉर्ड प्रबंधन, स्वच्छता और स्थान उपयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए विशेष अभियान 5.0 के तहत महत्वपूर्ण प्रगति की है।

  • रिकॉर्ड प्रबंधन: 17,801 भौतिक फाइलों और 9,001 ई-फाइलों की समीक्षा की गई; 5,565 भौतिक फाइलों को हटाया गया; 3,561 ई-फाइलें बंद की गईं।
  • स्वच्छता अभियान: वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में 7,275 बाह्य स्वच्छता अभियान संचालित किए गए।
  • स्क्रैप निपटान: स्क्रैप सामग्री के निपटान के माध्यम से 27 अक्टूबर 2025 तक 2.40 करोड़ रुपए के राजस्व  का सृजन हुआ।
  • लोक शिकायतें: लंबित सभी 25  अपीलों का निपटारा किया गया।
  • खाली हुआ स्थान: छटाई और निपटान गतिविधियों के जरिए 2,09,809 वर्ग फुट कार्यालय स्थान खाली हुआ।

आईसीएआर ने विशेष अभियान 5.0 के तहत दक्षता, स्वच्छता और सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखी है।

***

पीके/केसी/आईएम/केएस


(Release ID: 2183482) Visitor Counter : 33
Read this release in: English , Urdu