सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) की मध्य-अभियान प्रगति

Posted On: 27 OCT 2025 5:12PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने अपने से संबद्ध, अधीनस्थ और स्वायत्त कार्यालयों के साथ प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा समन्वित किए जा रहे विशेष अभियान 5.0 के चल रहे कार्यान्वयन चरण (2 अक्टूबर - 31 अक्टूबर 2025) के दौरान उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।

मंत्रालय ने तैयारी के चरण को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता बढ़ाने, कार्यालय स्थान खाली करने और कबाड़ व लंबित मामलों का समयबद्ध निपटान करने के लिए ठोस प्रयास किए हैं। अभियान के प्रभावी और सतत कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तरों पर नियमित समीक्षा की जा रही है।

मुख्य बातें (मध्य-अभियान तक):

  • सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों में 92 स्वच्छता अभियान चलाए गए।

  • व्यवस्थित सफाई और रिकॉर्ड प्रबंधन पहल के माध्यम से 2975 वर्ग फुट कार्यालय स्थान मुक्त कराया गया है।

  • स्क्रैप और अनुपयोगी वस्तुओं के निपटान से 2,71,400 रुपये का राजस्व उत्पन्न हुआ है।

  • सभी कार्यालयों में कुशल और मानकीकृत रिकॉर्ड हैंडलिंग को बढ़ावा देने के लिए, डीएआरपीजी दिशानिर्देशों के अनुरूप, 15 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड प्रबंधन कार्यप्रणाली पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि विशेष अभियान 5.0 की गति पूरे कार्यान्वयन चरण में बनी रहे। मंत्रालय का लक्ष्य अपने सभी कार्यालयों में स्वच्छता, दक्षता और जवाबदेही की भावना को संस्थागत बनाना है, जिससे एक अधिक संगठित और नागरिक-अनुकूल सरकार बनाने में योगदान मिले।

रिकॉर्ड प्रबंधन कार्यप्रणाली पर सत्र

आईएसआई, कोलकाता में सफाई

एनएसओ (एफओडी) आरओ मोहाली में सफाई

एनएसओ (सीएंडक्यूसीडी) जेडओ, बेंगलुरु में सफाई

वार्ड्स लेक एरिया, आरओ शिलांग में स्वच्छता अभियान

जेडओ गुवाहाटी में।

****

पीके/केसी/पीसी/जीआरएस


(Release ID: 2183021) Visitor Counter : 41
Read this release in: English , Urdu