संचार मंत्रालय
ट्राई ने आगरा शहर में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया
Posted On:
27 OCT 2025 11:30AM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (भादूविप्रा यानी ट्राई) ने सितंबर 2025 महीने में आगरा शहर के व्यापक मार्गों को शामिल करते हुए यूपी वैस्ट लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए अपने स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) के निष्कर्ष जारी किए। ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली की देखरेख में आयोजित ये ड्राइव टेस्ट को शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट, सार्वजनिक परिवहन हब और हाई-स्पीड कॉरिडोर जैसे विविध उपयोग परिवेश में रीयल वर्ल्ड मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन को कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किये गए थे ।
ट्राई की टीमों ने 16 सितंबर 2025 से 18 सितंबर 2025 के बीच 245.0 किमी सिटी ड्राइव टेस्ट, 09 हॉटस्पॉट स्थानों, 1.0 किमी वॉक टेस्ट और 01 स्थान पर इंटर ऑपरेटर कॉलिंग में विस्तृत टेस्ट किए। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2जी, 3जी, 4जी और 5जी शामिल हैं, जो विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं में उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। आईडीटी के निष्कर्षों के बारे में सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पहले ही सूचित कर दिया गया है।
मूल्यांकित प्रमुख पैरामीटर:
क) वॉइस सेवाएं: कॉल सेटअप सक्सेस रेट (सी.एस.एस.आर.), ड्रॉप कॉल रेट (डी.सी.आर.), कॉल सेटअप टाइम, कॉल साइलेंस रेट, स्पीच क्वालिटी (एम.ओ.एस.), कवरेज।
ख) डाटा सेवाएं: डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, लेटेंसी, जिटर, पैकेट ड्रॉप रेट तथा वीडियो स्ट्रीमिंग डिले।
कॉल सेटअप सक्सेस रेट: ऑटो-सेलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सक्सेस रेट क्रमशः 100.00 प्रतिशत, 97.61 प्रतिशत, 99.78 प्रतिशत और 98.28 प्रतिशत है।
ड्रॉप कॉल रेट: ऑटो-सेलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ड्रॉप कॉल रेट क्रमशः 0.00 प्रतिशत, 3.34 प्रतिशत, 0.00 प्रतिशत और 0.00 प्रतिशत है।
प्रमुख सेवा गुणवत्ता मानदंडों पर निष्पादन
सी.एस.एस.आर.: कॉल सेटअप सक्सेस रेट (प्रतिशत में), सी.एस.टी.:कॉल सेटअप टाइम (सेकंड में), डी.सी.आर: ड्रॉप कॉल रेट (प्रतिशत में) तथा एम.ओ.एस.: मीन ओपिनियन स्कोर।

सारांश – वॉइस सेवाएं
कॉल सेटअप सक्सेस रेट: ऑटो-सेलेक्शन मोड (5जी/4 जी/3जी/2जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में कॉल सेटअप सक्सेस रेट क्रमशः 100.00 प्रतिशत, 97.61 प्रतिशत, 99.78 प्रतिशत और 98.28 प्रतिशत है।
कॉल सेटअप टाइम: ऑटो-सेलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का कॉल सेटअप टाइम क्रमशः 1.29, 2.86, 0.65 और 0.72 सेकंड है।
ड्रॉप कॉल रेट: ऑटो-सेलेक्शन मोड में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का ड्रॉप कॉल रेट क्रमशः0.00 प्रतिशत, 3.34 प्रतिशत, 0.00 प्रतिशत और 0/00 प्रतिशत है।
कॉल साइलेंस/म्यूट रेट: पैकेट स्विच्ड नैटवर्क (4जी/5जी). में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की साइलेंस कॉल रेट क्रमशः0.86 प्रतिशत, 0.81 प्रतिशत, 0.57 प्रतिशत और 0.85 प्रतिशत है
मीन ओपिनियन स्कोर (एम.ओ.एस.): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का एमओएम क्रमशः 4.03, 2.50, 3.82 और 4.42 हैं।
सारांश – डाटा सेवाएं
डाटा डाउनलोड निष्पादन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी) की औसत डाउनलोड स्पीड 113.93 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) की 5.58 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) की 267.70 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) की औसत डाउनलोड स्पीड 43.30 एमबीपीएस है।
डाटा अपलोड निष्पादन (समग्र) एयरटेल (5जी/4जी) की औसत अपलोड स्पीड 21.59 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) की 5.92 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) की 29.75 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) की औसत अपलोड स्पीड 14.80 एमबीपीएस है।
लेटेंसी (समग्र): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की 50वीं पर्सेंटाइल लेटेंसी क्रमशः 19.60 एमएस, 24.70 एमएस, 15.25 एमएस और 29.15 एमएस है।
डाटा निष्पादन – हॉटस्पॉट्स (एमबीपीएस में):
एयरटेल- 4जी डी/एल: 20.06 4जी यू/एल: 7.99
5जी डी/एल: 249.15 5जी यू/एल: 44.71
बीएसएनएल- 4जी डी/एल: 5.97 4जी यू/एल: 6.22
आरजेआईएल- 4जी डी/एल: 17.63 4जी यू/एल: 8.46
5जी डी/एल: 232.00 5G यू/एल: 17.13
वी.आई.एल - 4जी डी/एल: 26.11 4जी यू/एल: 10.91
नोट – “डी/एल” का अर्थ डाउनलोड स्पीड तथा “यू/एल” का अपलोड स्पीड है।
आगरा में नेटवर्क के मूल्यांकन में सिकंदरा, लोहामंडी, खंडरी, आगरा कैंट, बसई, रोहता, लारामदा, रामबाग, मिधाकुर, कोरई और फतेहपुर सीकरी आदि जैसे उच्च घनत्व वाले पास-पड़ोस शामिल थे। ट्राई ने आगरा बस स्टैंड (ईदगाह बस स्टैंड), आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा किला, दयाल बाग इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा, जिला न्यायालय, जिला अस्पताल, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, और अकबर का मकबरा में भी नेटवर्क का मूल्यांकन किया।
आगरा शहर में 18 सितंबर, 2025 को आयोजित वॉक टेस्ट में ताजमहल पर ध्यान केंद्रित किया गया, जो भीड़-भाड़ वाले पैदल यात्री परिवेश में मोबाइल नेटवर्क के प्रदर्शन को कैप्चर करता है।
ये टेस्ट ट्राई के सुझाए गए उपकरणों के माध्यम से मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करते हुए रीयल-टाईम परिवेश में आयोजित किए गए। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए श्री विवेक खरे, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली), भादूविप्रा से ईमेल adv.ca@trai.gov.in पर या दूरभाष संख्या +91-11-20907772 पर संपर्क किया जा सकता है।
***
पीके/केसी/एके/एसएस
(Release ID: 2182820)
Visitor Counter : 36