कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
डॉ. जितेंद्र सिंह ने सरदार पटेल की 150 वीं जयंती 'सरदार@150' मनाने की तैयारियों की समीक्षा की, जम्मू-कश्मीर में जिला-स्तरीय समन्वय का जायजा लिया
प्रविष्टि तिथि:
26 OCT 2025 6:38PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से सांसद, डॉ. जितेंद्र सिंह, ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी 'सरदार@150' अभियान की चल रही तैयारियों का आकलन किया गया। मंत्री व्यक्तिगत रूप से जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में अभियान के क्रियान्वयन की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह आयोजन एकता और राष्ट्रीय एकीकरण का उत्सव मनाने वाला जन आंदोलन बन सके।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने आने वाले हफ्तों में प्रभावी सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला-स्तरीय गतिविधियों और समन्वय तंत्रों पर चर्चा की।
चूंकि 'सरदार@150' अभियान ऑनलाइन पहले ही 6 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, डॉ. जितेंद्र सिंह ने इससे पहले 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया था। अगला प्रमुख चरण 31 अक्टूबर को शुरू होगा, जो राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती) के साथ मेल खाता है, जब पूरे केंद्र शासित प्रदेश में जिला-स्तरीय एकता मार्च आयोजित किए जाएंगे। ये मार्च नवंबर के मध्य तक जारी रहेंगे, जिनमें पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण के संदेश को फैलाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, युवा क्लबों और स्थानीय पंचायतों को शामिल किया जाएगा।
यह अभियान 25 नवंबर को सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद में समाप्त होगा, जहाँ से प्रतिभागी 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने वाले दिन, एकता नगर, गुजरात के लिए राष्ट्रीय एकता मार्च पर निकलेंगे।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि 'सरदार@150' केवल एक औपचारिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक "संपूर्ण राष्ट्र" का अभ्यास है, जो उन मूल्यों - एकता, अखंडता और सामूहिक जिम्मेदारी - को दर्शाता है जिनके लिए सरदार पटेल खड़े थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में जिला-स्तरीय टीमें पहले ही गठित की जा चुकी हैं, जबकि नागरिक समाज समूह, निर्वाचित प्रतिनिधि और जिला विकास परिषद के सदस्य इस आयोजन को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए गहन समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री और संसद सदस्य दोनो होने के नाते, डॉ. जितेंद्र सिंह प्रगति की निगरानी करने और हर गतिविधि - एकता मार्च और निबंध प्रतियोगिताओं से लेकर माई भारत पोर्टल पर डिजिटल जुड़ाव अभियानों तक - के सुचारु कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों, युवा संगठनों और स्वयंसेवकों के साथ दैनिक रूप से फॉलो-अप कर रहे हैं। उन्होंने बल दिया कि इस राष्ट्रीय आंदोलन में जम्मू-कश्मीर के युवाओं की भागीदारी समावेशिता और सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश देगी।
मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और स्वयंसेवकों के सक्रिय प्रयासों की सराहना की और उनसे आग्रह किया कि जैसे-जैसे यह अभियान अपने राष्ट्रीय समापन की ओर बढ़ रहा है, वे इस गति को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि 'सरदार@150' समारोह एकजुट भारत के लिए पटेल के दृष्टिकोण की याद दिलाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के आह्वान को मजबूत करेगा।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह पुष्टि करते हुए अपनी बात समाप्त की कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में अभियान के निष्पादन के हर चरण की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का उत्साह और भागीदारी राष्ट्रीय एकता और साझा उद्देश्य के प्रतीक के रूप में खड़ी होगी।


पीके/केसी/एसके/डीके
(रिलीज़ आईडी: 2182693)
आगंतुक पटल : 106