ग्रामीण विकास मंत्रालय
भूमि संसाधन विभाग, भारत सरकार के विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहा है
विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत 96% जन शिकायतों का निपटारा किया गया
रिकॉर्डिंग एवं छंटाई के लिए 1004 भौतिक फ़ाइलों और 349 ई-फ़ाइलों की समीक्षा की गईं
Posted On:
17 OCT 2025 6:02PM by PIB Delhi
भूमि संसाधन विभाग (डीओएलआर) ने भारत सरकार के विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत 96% जन शिकायतों का निपटारा किया है। इसके अंतर्गत कुल 1004 भौतिक फाइलों और 349 ई-फाइलों की रिकॉर्डिंग एवं छंटाई के लिए समीक्षा की गई।
विभाग इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहा है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और कार्यालयों में लंबित मामलों में कमी लाना है। इसने सभी लंबित मामलों का निपटारा, फाइलों की समीक्षा और अपने सभी कार्यालय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाने का कार्य शुरू कर दिया है।
वर्तमान चरण में सांसदों के संदर्भों, जन शिकायतों एवं संसदीय आश्वासनों जैसे लंबित मामलों के निपटान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सभी सहभागी कार्यालय नियमित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं जिससे बारीकी से निगरानी की जा सके और लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके।
विभाग द्वारा 01 से 15 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस उद्देश्य के लिए एक स्वच्छता योजना तैयार की गई। सभी कर्मचारियों को कार्यालयों में स्वच्छ कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता ही सेवा के "एक दिन एक घंटा एक साथ" विषय के अंतर्गत, विभाग ने 25 सितंबर 2025 को जंगपुरा मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली के पास सार्वजनिक पार्क में 'श्रमदान' का आयोजन किया। विभाग ने कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक व्याख्यान भी आयोजित किया।
विभाग राष्ट्रव्यापी स्वच्छता एवं शासन सुधार पहलों में निरंतर भागीदारी के माध्यम से स्वच्छ, कुशल एवं उत्तरदायी सरकारी तंत्र के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।



***
पीके/केसी/एके/डीए
(Release ID: 2180517)
Visitor Counter : 20