कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता, दक्षता और स्थिरता को बढ़ावा दे रहा है

Posted On: 17 OCT 2025 4:36PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय विशेष अभियान 5.0 के तहत, अपने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के साथ मिलकर अभियान के प्रारंभिक चरण के दौरान चिन्हित की गई कई गतिविधियों को सक्रिय रूप से कार्यान्वित कर रहा है। इन प्रयासों ने कोयला क्षेत्र में स्वच्छता, परिचालन दक्षता और स्थिरता को बढ़ाने के उद्देश्य से सर्वोत्तम परिपाटियां अपनाने को बढ़ावा दिया है।

2 से 31 अक्टूबर 2025 तक के कार्यान्वयन चरण के दौरान, उल्लेखनीय प्रगति हासिल की गई है। 82,51,511 वर्ग फुट के समग्र लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ते हुए इस दौरान 40,86,545 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले 802 स्थलों की सफाई की गई है। 

8,678 मीट्रिक टन स्क्रैप के लक्ष्य की तुलना में 4,763 मीट्रिक टन स्क्रैप का निपटान किया गया है। इससे 20 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है

          (सीसीएल) से पहले

             (सीसीएल) के बाद

इस दौरान 73,756 भौतिक और 18,719 इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की समीक्षा की गई और 15,089 फाइलों को हटा दिया गया/बंद कर दिया गया

(एससीसीएल) से पहले

 

         (एससीसीएल) से बाद

 

इस अभियान के दौरान अपनाई गई कुछ सर्वोत्तम परिपाटियां इस प्रकार हैं-

1. जैव शौचालय

एससी 5.0 के अंतर्गत, नागपुर स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) की खदानों में 33 जैव शौचालयों का उद्घाटन किया गया। इससे कर्मचारियों के लिए स्वच्छता में सुधार हुआ और पर्यावरण-अनुकूल स्वच्छता को बढ़ावा मिला।

 

2. स्क्रैप रूम का "लर्निंग हब" में रूपांतरण (एनएलसीआईएल)

विशेष अभियान 5.0 के एक भाग के रूप में, एनएलसीआईएल के टीपीएस II विस्तार में अप्रयुक्त स्क्रैप रूम को लर्निंग लैब में परिवर्तित कर दिया गया है, जो ज्ञान साझा करने और बौद्धिक जुड़ाव के लिए जीवंत स्थान है। यह लैब निरंतर सीखने को बढ़ावा देती है और टीपीएस II विस्तार में कर्मचारी विकास को मज़बूत करती है। यह पहल प्रगतिशील, सशक्त और लचीले कार्यबल के निर्माण के लिए एनएलसीआईएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जहाँ अनुकूलनशीलता और विकास संगठनात्मक उत्कृष्टता और लचीले कार्यबल के केंद्र में रहते हैं।

                    पहले

 

                     बाद

 

3. पर्यावरण अनुकूल परिपाटियां

एनएलसीआईएल के बरसिंगसर स्थित राजीव गांधी आईटीआई में ग्रीन हाउस का निर्माण किया गया, जो गैर-देशी पौधरोपण प्रजातियों के लिए नियंत्रित वातावरण प्रदान करता है। यह मंत्रालय की नवीन और टिकाऊ पर्यावरणीय परिपाटियों पर बल को दर्शाता है।

                   पहले

                     बाद

4. समावेशी गतिविधि के रूप में बच्चों के लिए "-वेस्ट टू आर्ट" कार्यशाला और प्रदर्शनी

डब्ल्यूसीएल ने अपने मुख्यालय में कर्मचारियों के बच्चों के लिए "-वेस्ट टू आर्ट" कार्यशाला का आयोजन किया। इसका संचालन नागपुर के प्रसिद्ध कलाकार श्री आनंद धोपटे ने किया। बच्चों ने बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामानों को रचनात्मक रूप से भारतीय सेना के टैंक, हवाई जहाज और रोबोट जैसी मूर्तियों में बदल दिया, जो नवाचार, पुनर्चक्रण और स्थिरता के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन करती हैं। कार्यशाला ने बच्चों और अभिभावकों के लिए आनंददायक, शिक्षाप्रद और समावेशी अनुभव प्रदान किया।

 

नवीन परिपाटियों को एकीकृत करके, स्वच्छता को बढ़ावा देकर, और सीखने रचनात्मकता को बढ़ावा देकर, ये प्रयास कोयला क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहे हैं और  आधुनिक, जिम्मेदार और दूरदर्शी उद्योग के मंत्रालय के दृष्टिकोण को सुदृढ़ कर रहे हैं।

*******

 

पीके/केसी/पीके/डीके


(Release ID: 2180463) Visitor Counter : 31
Read this release in: English , Urdu , Tamil