रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के निम्मलुरु में उन्नत नाइट विज़न फ़ैक्टरी राष्ट्र को समर्पित की


यह सुविधा सशस्त्र बलों के लिए उन्नत इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम बनाने के लिए है, जो रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को मज़बूत करेगी और क्षेत्र में कुशल रोज़गार को बढ़ावा देगी।

यह फ़ैक्टरी भारत के रक्षा निर्यात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी: प्रधानमंत्री

Posted On: 16 OCT 2025 8:39PM by PIB Delhi

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 अक्टूबर, 2025 को आंध्र प्रदेश के निम्मलुरु में एक उन्नत नाइट विजन फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की। यह सुविधा लगभग 13,430 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं में से एक है, जिसका प्रधानमंत्री ने कुरनूल में शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्नत नाइट विज़न फ़ैक्टरी, नाइट विज़न उपकरण, मिसाइल सेंसर और ड्रोन गार्ड सिस्टम बनाने की भारत की क्षमता को बढ़ाएगी और देश के रक्षा निर्यात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने स्वदेशी हथियार प्रणालियों की सफलता देखी है।

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा कुरनूल को भारत के ड्रोन केंद्र के रूप में विकसित करने के संकल्प पर संतोष व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्रोन उद्योग के माध्यम से, कुरनूल और पूरे आंध्र प्रदेश में भविष्य की तकनीकों से जुड़े कई नए क्षेत्र उभरेंगे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन की सफलता का हवाला दिया और कहा कि आने वाले वर्षों में कुरनूल ड्रोन क्षेत्र में एक राष्ट्रीय शक्ति बन जाएगा।

कंपनी के बारे में

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा लगभग 360 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित इस सुविधा का निर्माण सशस्त्र बलों की मांगों को पूरा करने के साथ-साथ विभिन्न इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल उपकरणों (उन्नत नाइट विजन डिवाइस), विभिन्न स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइलों के लिए इन्फ्रारेड सीकर्स और दुष्ट ड्रोन, यूएवी और अन्य हवाई खतरों से सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के ड्रोन गार्ड सिस्टम के निर्यात उद्देश्यों के लिए किया गया है। इसका निर्माण कृष्णा जिले के निम्मलुरु में 50.54 एकड़ भूमि पर 36,000 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के साथ किया गया है।

यह कंपनी उत्पादन और बढ़ती मांगों को पूरा करेगी जो भविष्य की उत्पाद लाइनों और उन्नत विनिर्माण तकनीकों को समायोजित कर सकती है। यह 2 से 3 वर्षों की अवधि में रोजगार भी पैदा करेगा।

****

पीके/केसी/वीएस


(Release ID: 2180193) Visitor Counter : 45
Read this release in: English , Urdu , Punjabi