सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
तीन नए विश्वविद्यालयों में डॉ. अंबेडकर पीठों की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन
Posted On:
14 OCT 2025 5:35PM by PIB Delhi
सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन, तीन नए विश्वविद्यालयों, मुंबई विश्वविद्यालय, जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और जीबी पंत तकनीकी विश्वविद्यालय तथा कृषि विश्वविद्यालय में नए डॉ. अंबेडकर पीठों की स्थापना के लिए 15 अक्टूबर, 2025 को नालंदा हॉल, डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (डीएआईसी), नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर समारोह का आयोजन करेगा।
वर्तमान में डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन योजना के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में 25 डॉ. अंबेडकर पीठें कार्यरत हैं, जो भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, दर्शन और कार्यों के साथ-साथ सामाजिक न्याय, समानता और हाशिए के समुदायों के सशक्तिकरण के मुद्दों पर अनुसंधान, शिक्षण और विस्तार गतिविधियों को बढ़ावा देती हैं। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, नए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के माध्यम से उपरोक्त तीन नई डॉ. अंबेडकर पीठों की स्थापना की जा रही है। अब कार्यरत पीठों की कुल संख्या अट्ठाईस हो जाएगी।
डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के निदेशक और प्रत्येक पुरस्कृत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और कुलपति के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रत्येक विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधि और फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि हस्ताक्षर के साक्षी के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस समारोह की अध्यक्षता माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार करेंगे। सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव श्री अमित यादव सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, फाउंडेशन के प्रतिनिधि, सहभागी विश्वविद्यालयों के कुलपति और शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों के अन्य गणमान्य अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
***
पीके/केसी/वीके/एचबी
(Release ID: 2179077)
Visitor Counter : 32