संचार मंत्रालय
ट्राई ने तमिलनाडु राज्य के सलेम शहर और उसके आसपास के (तमिलनाडु लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र के अंतर्गत) क्षेत्रों में नेटवर्क गुणवत्ता का आकलन किया
Posted On:
14 OCT 2025 1:13PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगस्त 2025 में सलेम शहर के विस्तृत क्षेत्र सहित तमिलनाडु लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) के निष्कर्ष जारी किए। ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद की देखरेख में किए गए ड्राइव टेस्ट, विभिन्न उपयोग परिवेशों - शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट, ग्रामीण आवासीय क्षेत्रों आदि में वास्तविक मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन को मापने के लिए तैयार किए गए थे।
11 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच, ट्राई की टीमों ने 410 किलोमीटर सलेम शहर में ड्राइव टेस्ट, 5.8 किलोमीटर पैदल परीक्षण और 8 हॉटस्पॉट स्थानों के लिए विस्तृत परीक्षण किए। विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाने के लिए मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2जी, 3जी, 4जी और 5जी को शामिल किया गया। आईडीटी के निष्कर्षों से सभी सम्बंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को अवगत करा दिया गया है।
मूल्यांकित प्रमुख मानदंड:
a) ध्वनि सेवाएं: कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस दर, वाक् गुणवत्ता औसत राय स्कोर (एमओएस), कवरेज।
b) डेटा सेवाएं: डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, विलंबता, जिटर, पैकेट ड्रॉप दर और वीडियो स्ट्रीमिंग देरी।
सलेम शहर में समग्र मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन का सारांश इस प्रकार है:
कॉल सेटअप सफलता दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड में क्रमशः 100.00 प्रतिशत 87.85 प्रतिशत, 99.80 प्रतिशत और 99.60 प्रतिशत है।
ड्रॉप कॉल दर - एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की ड्रॉप कॉल दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 0.00 प्रतिशत, 5.32 प्रतिशत, 0.40 प्रतिशत और 0.00 प्रतिशत है।
सीएसएसआर: कॉल सेटअप सफलता दर (प्रतिशत में), सीएसटी: कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर: ड्रॉप कॉल दर (प्रतिशत में) और एमओएस: औसत राय स्कोर।


सारांश-वॉयस सेवाएं
कॉल सेटअप सफलता दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 100.00 प्रतिशत, 87.85 प्रतिशत, 99.80 प्रतिशत और 99.60 प्रतिशत है।
कॉल सेटअप समय: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का कॉल सेटअप समय ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 1.15, 4.53, 0.78 और 1.64 सेकंड है।
कॉल ड्रॉप दर: एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल ड्रॉप दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 0.00 प्रतिशत, 5.32 प्रतिशत, 0.40 प्रतिशत और 0.00 प्रतिशत है।
कॉल साइलेंस/म्यूट दर: पैकेट स्विच्ड नेटवर्क (4जी/5जी) में एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की साइलेंस कॉल दर क्रमशः 0.83 प्रतिशत, 1.39 प्रतिशत, 0.84 प्रतिशत और 0.54 प्रतिशत है।
औसत राय स्कोर (एमओएस): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल का औसत एमओएस क्रमशः 4.02, 3.07, 3.95 और 4.37 है।
सारांश-डेटा सेवाएं
डेटा डाउनलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत डाउनलोड गति 203.99 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) की 6.68 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) की 322.76 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) की 29.95 एमबीपीएस है।
डेटा अपलोड प्रदर्शन (समग्र): एयरटेल (5जी/4जी/2जी) की औसत अपलोड गति 31.78 एमबीपीएस, बीएसएनएल (4जी/3जी/2जी) की 4.70 एमबीपीएस, आरजेआईएल (5जी/4जी) की 30.06 एमबीपीएस और वीआईएल (4जी/2जी) की 14.62 एमबीपीएस है।
देरी (समग्र): एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की 50वीं प्रतिशत विलंबता क्रमशः 20.25 एमएस, 33.30 एमएस, 18.50 एमएस और 28.95 एमएस है।
डेटा क्षमता - हॉटस्पॉट (एमबीपीएस में):
एयरटेल- 4जी डी/एल: 25.60 4जी यू/एल: 7.89
5जी डी/एल: 205.91 5जी यू/एल: 30.92
बीएसएनएल- 4जी डी/एल: 12.73 4जी यू/एल: 9.68
आरजेआईएल- 4जी डी/एल: 43.55 4जी यू/एल: 12.44
5जी डी/एल: 338.51 5जी यू/एल: 26.88
वीआईएल- 4जी डी/एलः 36.57 4जी यू/एस: 13.99
नोट- "डी/एल" डाउनलोड स्पीड, "यू/एल" अपलोड स्पीड
सलेम शहर में, मूल्यांकन में वेन्नांदूर, वीरापंडी, मगुदानचवडी, करिक्कापट्टी, थरमंगलम, मेचेरी, ओमालुर, नेथिमेडु, सुरमंगलम, फेयरलैंड्स, अम्मापेट, अग्रहारा नट्टमंगलम, बेलूर, शेषंचवडी आदि के आसपास के क्षेत्रों को शामिल किया गया।
सलेम शहर के सलेम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पैदल परीक्षण।
ट्राई ने निम्नलिखित स्थानों पर वास्तविक दुनिया की स्थितियों का भी मूल्यांकन किया:
1. सलेम का नया बस स्टैंड
2. सलेम कलेक्टर कार्यालय
3. सलेम सरकारी कला महाविद्यालय
4. सलेम जंक्शन रेलवे स्टेशन
5. सलेम पुराना बस स्टैंड
6. सलेम पेरियार विश्वविद्यालय
7. सलेम इस्पात संयंत्र
8. सलेम शहर में शेवपेट सरकारी अस्पताल।
वास्तविक समय के वातावरण में किए गए इन परीक्षणों में ट्राई द्वारा सुझाए गए उपकरणों और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग किया गया। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए श्री बी. प्रवीण कुमार, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद) ट्राई से ईमेल: adv.hyderabad@trai.gov.in या दूरभाष संख्या +91-40-23000761 पर संपर्क किया जा सकता है।
***
पीके/केसी/वीके/एचबी
(Release ID: 2178908)
Visitor Counter : 21