संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) को फॉर्च्यून लीडरशिप अवार्ड्स 2025 में मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Posted On: 14 OCT 2025 10:10AM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001EOZT.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0020KHD.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003JA9I.jpg

दूरसंचार विभाग के अंतर्गत एक मिनीरत्न अनुसूची 'ए' सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) को 11 अक्टूबर को दिल्ली के रेडिसन ब्लू प्लाजा में आयोजित फॉर्च्यून लीडरशिप अवार्ड्स 2025 में मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार टीसीआईएल की अनुकरणीय मानव संसाधन कार्य प्रणालियों, कर्मचारी विकास, नवाचार और समावेशिता की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करता है। आयुष मंत्रालय के पूर्व सदस्य डॉ. दिनेश उपाध्याय और आईआरएस श्री एम.एस. नेत्रपाल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित दिग्गजों की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पी. सुरेश बाबू को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

वर्ष 2021 से 2025 तक, टीसीआईएल ने मिशन कर्मयोगी के अनुरूप, भविष्य के लिए तैयार, सशक्त कार्यबल तैयार करने हेतु व्यापक मानव संसाधन सुधार कार्यान्वित किए। इनकी प्रमुख पहलों में एक व्यापक मानव संसाधन नीति, जवाबदेही के लिए कार्य-वार पुनर्गठन, योग्यता-आधारित पदोन्नति, समय पर डीपीसी, प्रदर्शन-आधारित प्रबंधन प्रणाली, पुरस्कार तंत्र और ई-ऑफिस एवं ईआरपी के माध्यम से डिजिटलीकरण शामिल थे।

टीसीआईएल ने कौशल निर्माण पर बल दिया और 58 अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा, नेटवर्किंग और ऑडिटिंग में वैश्विक प्रमाणपत्र प्राप्त किए, जिससे उच्च-मूल्य वाली परियोजनाओं पर बेहतर प्रदर्शन हुआ। इन प्रयासों से संगठनात्मक प्रदर्शन और व्यावसायिक विकास को बल मिला है।

समावेशिता, पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देकर, टीसीआईएल ने एक जन-प्रधान संस्कृति का निर्माण किया है जो डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटीज़ और भारतनेट जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का समर्थन करती है। इसकी मानव संसाधन रणनीति—नीति, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा का एकीकरण—टीसीआईएल को भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने वाले एक सार्वजनिक उपक्रम के आदर्श के रूप में स्थापित करती है।

इस अवसर पर टीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजीव कुमार ने कहा कि मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार हमारी टीम के समर्पण को दर्शाता है और एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। टीसीआईएल में, हम डिजिटल इंडिया के अनुरूप एक नवोन्मेषी, समावेशी कार्यबल का निर्माण करते हैं। यह सतत विकास और एक जुड़े हुए राष्ट्र के लिए हमारे प्रयास को और मजबूत करता है।

टीसीआईएल के बारे में - टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल), 1978 में स्थापित भारत सरकार का एक उद्यम, एक अग्रणी वैश्विक दूरसंचार परामर्श और इंजीनियरिंग फर्म है। टीसीआईएल दूरसंचार, आईटी और बुनियादी ढांचे में संपूर्ण समाधान प्रदान करता है और 100 से अधिक देशों में 500 से अधिक परियोजनाओं को क्रियान्वित करते हुए भारत के डिजिटल विकास और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

****

पीके/केसी/एसएस/एसके


(Release ID: 2178826) Visitor Counter : 69