भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने प्रस्तावित संगठन को स्‍वीकृति दी

जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ जोंगसोंग इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जोंगसोंग), इवानहो कैम्ब्रिज सिंगापुर इन्वेस्टमेंट्स II प्राइवेट लिमिटेड (आईसी सिंगापुर), एडमस एसेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एएचपीएल), आरजीआईपी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (आरएचपीएल), विक्रोली होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (वीएचपीएल), ऐरोली होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एआईएचपीएल), बैंगलोर एसेट 2 प्राइवेट लिमिटेड और बैंगलोर एसेट 3 प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं

प्रविष्टि तिथि: 07 OCT 2025 8:51PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रस्तावित संगठन को स्‍वीकृति दी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ जोंगसोंग इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जोंगसोंग), इवानहो कैम्ब्रिज सिंगापुर इन्वेस्टमेंट्स II प्राइवेट लिमिटेड (आईसी सिंगापुर), एडमस एसेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एएचपीएल), आरजीआईपी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (आरएचपीएल), विक्रोली होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (वीएचपीएल), ऐरोली होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एआईएचपीएल), बैंगलोर एसेट 2 प्राइवेट लिमिटेड और बैंगलोर एसेट 3 प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं।

प्रस्तावित संगठन में निम्नलिखित का उपलब्धियां शामिल है: (क) जोंगसोंग द्वारा प्रस्तावित लेनदेन 1 लक्ष्यों (अर्थात् एएचपीएल, आरएचपीएल, वीएचपीएल और एआईएचपीएल) और प्रस्तावित लेनदेन 2 लक्ष्यों (अर्थात् बैंगलोर एसेट 2 प्रा. लि. और बैंगलोर एसेट 3 प्रा. लि.) में से प्रत्येक की इक्विटी शेयर पूंजी का 20 प्रतिशत; और (ख) आईसी सिंगापुर द्वारा प्रस्तावित लेनदेन 2 लक्ष्यों की इक्विटी शेयर पूंजी का 40 प्रतिशत।

जोंगसॉन्ग, टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड (टेमासेक होल्डिंग्स) की एक अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। जोंगसॉन्ग एक निवेश होल्डिंग कंपनी है और निवेश होल्डिंग के अलावा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल नहीं है।

टेमासेक होल्डिंग्स सिंगापुर में निगमित एक निवेश कंपनी है। टेमासेक होल्डिंग्स का वैश्विक पोर्टफोलियो उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करता है, जिसमें परिवहन और औद्योगिक; वित्तीय सेवाएं; दूरसंचार, मीडिया एवं प्रौद्योगिकी; उपभोक्ता एवं रियल एस्टेट; जीवन विज्ञान और कृषि-खाद्य; बहु-क्षेत्रीय निधियां; और अन्य (ऋण सहित) शामिल हैं।

आईसी सिंगापुर, सिंगापुर में निगमित एक संस्था है और इवानहो कैम्ब्रिज इंक. (आईसी इंक.) की पूर्ण स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है। आईसी इंक., एक कनाडाई संस्थागत निधि प्रबंधक, कैस डे डेपोट एट प्लेसमेंट डू क्यूबेक (ला कैस) की रियल एस्टेट सहायक कंपनी है। आईसी दुनिया भर के शहरों में स्थित रियल एस्टेट संपत्तियों, परियोजनाओं और कंपनियों का विकास और निवेश करती है।

प्रस्तावित लेनदेन 1 लक्ष्य सिंगापुर में निगमित संस्थाएं हैं जो मुख्य रूप से भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र सहित निवेश होल्डिंग गतिविधियों में लगी हुई हैं।

प्रस्तावित लेनदेन 2 के लक्ष्य सिंगापुर में निगमित संस्थाएं हैं जो भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश रखती हैं।

आयोग का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

****

पीके/केसी/केएल/आर


(रिलीज़ आईडी: 2177762) आगंतुक पटल : 26
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu