भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (एलएमईएल/अधिग्रहणकर्ता) द्वारा थ्रीवेनी पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड (टीपीपीएल/लक्ष्य कंपनी) की 49.99 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
प्रविष्टि तिथि:
07 OCT 2025 8:50PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (एलएमईएल/अधिग्रहणकर्ता) द्वारा थ्रीवेनी पेलेट्स प्राइवेट लिमिटेड (टीपीपीएल/लक्ष्य कंपनी) की 49.99 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
'प्रस्तावित संयोजन' में एलएमईएल द्वारा टीपीपीएल की 49.99 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण शामिल है।
एलएमईएल की स्थापना एक लौह अयस्क खनन कंपनी के रूप में हुई थी। वर्तमान में, इसके व्यावसायिक क्षेत्रों में
(1) लौह अयस्क खनन;
(2) प्रत्यक्ष रूप से कम किया गया लौह (डीआरआई) उत्पादन;
(3) निजी बिजली उत्पादन; और
(4) पेलेट ट्रेडिंग शामिल हैं। एलएमईएल दुनिया भर में खनन/उत्पादित लौह अयस्क कण और पेलेट्स की आपूर्ति करती है।
टीपीपीएल भारत में लौह अयस्क पेलेट्स की बिक्री में लगी हुई है। टीपीपीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ब्राह्मणी रिवर पेलेट्स लिमिटेड, भारत में लौह अयस्क पेलेट्स के उत्पादन और बिक्री में लगी हुई है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।
****
पीके/केसी/जेके/एनके
(रिलीज़ आईडी: 2177741)
आगंतुक पटल : 25