संघ लोक सेवा आयोग
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2025 के अंतिम परिणामों की घोषणा
Posted On:
10 OCT 2025 6:11PM by PIB Delhi
योग्यताक्रम में निम्नलिखित सूची, उन 735 उम्मीदवारों की है, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद सेवा चयन बोर्ड, रक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थलसेना, नौसेना और वायु सेना विंगों में 155वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में 117वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है। उपरोक्त पाठ्यक्रमों के प्रारंभ होने की तिथि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in, www.joinindiannavy.gov.in और www.careerindianairforce.cdac.in देखें।
2. इन सूचियों को तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
3. उपर्युक्त सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, बशर्ते कि वे अपने द्वारा दावा की गई जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता आदि के समर्थन में अपेक्षित प्रमाणपत्र सीधे अपर भर्ती महानिदेशालय, एडजुटेंट जनरल शाखा, एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना), पश्चिम ब्लॉक सं.III, विंग-I, आर.के. पुरम, नई दिल्ली-110066 को प्रस्तुत करें, न कि यूपीएससी को, जिन्होंने ऐसा पहले नहीं किया है।
4. यदि पते में कोई परिवर्तन होता है तो अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऊपर दिए गए पते पर सेना मुख्यालय को तुरंत सूचित करें।
5. परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है । हालाँकि, उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
6. किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग के गेट 'सी' के पास सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एसएसबी/साक्षात्कार संबंधी मामलों के लिए, उम्मीदवार सेना को पहली पसंद के रूप में चुनने के लिए टेलीफोन नंबर 011-26175473 या joinindianarmy.nic.in, नौसेना/नौसेना अकादमी को पहली पसंद के रूप में चुनने के लिए 011-23010097 / ईमेल: Email:officer-navy[at]nic[dot]in या joinindiannavy.gov.in और नौसेना/नौसेना अकादमी को पहली पसंद के रूप में चुनने के लिए 011-23010231 एक्सटेंशन पर संपर्क कर सकते हैं। 7645/7646/7610 या वायु सेना के लिए www.careerindianairforce.cdac.in को पहली पसंद के रूप में चुनें।
परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें:
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसके
(Release ID: 2177545)
Visitor Counter : 19