संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में प्रमुख स्टॉलों का दौरा किया


एआई, साइबर सुरक्षा, आईओटी, क्लाउड कंप्यूटिंग और सतत दूरसंचार के भविष्य को आकार देने वाले उद्योग के नेताओं और नवप्रवर्तकों के साथ जुड़ता है,

भावी दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और स्वदेशी नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने की  सरकार की प्रतिबद्धता दिखती है

प्रविष्टि तिथि: 08 OCT 2025 7:08PM by PIB Delhi

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज यशोभूमि, नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 के प्रदर्शनी क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत के डिजिटल परिवर्तन को सशक्त करने वाली प्रौद्योगिकियों और नवाचारों का जीवंत प्रदर्शन देखा।

 

मंत्री महोदय ने अपने दौरे की शुरुआत दूरसंचार विभाग (डीओटी) मंडप के उद्घाटन से की, जहाँ डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत प्रमुख पहलों को प्रस्तुत किया गया। उन्होंने 4जी और 5जी नेटवर्क के विस्तार, भारतनेट परियोजना की प्रगति, टेलीकॉम स्टार्टअप एक्सेलरेटर और स्वदेशी दूरसंचार विनिर्माण एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाली पहलों पर आधारित प्रदर्शनियों को देखा । मंत्री महोदय ने देश भर में किफायती कनेक्टिविटी, डिजिटल समावेशन और मज़बूत दूरसंचार अवसंरचना को सक्षम बनाने में दूरसंचार विभाग के निरंतर प्रयासों की सराहना की। मंत्री महोदय ने डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने और नागरिक सुरक्षा को बढ़ाने में दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल और ऐप की भूमिका की सराहना की।

सी-डॉट पैवेलियन में, मंत्री महोदय ने 4जी, 5जी और उपग्रह संचार के साथ-साथ प्रारंभिक चरण की 6जी तकनीकों में स्वदेशी रूप से विकसित समाधानों का प्रदर्शन करने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के साथ बातचीत की। उन्होंने भारत के आत्मनिर्भर डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने वाले अनुसंधान, नवाचार और सुरक्षित दूरसंचार समाधानों को आगे बढ़ाने में सी-डॉट की भूमिका की सराहना की।

मंत्री सिंधिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), क्लाउड कंप्यूटिंग और ग्रीन टेलीकॉम जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में काम कर रहे उद्योग जगत के दिग्गजों, स्टार्टअप संस्थापकों और नवप्रवर्तकों से भी मुलाकात और बातचीत की। उन्होंने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग जैसी अग्रणी वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों के मंडपों का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने 5जी परिनियोजन, नेटवर्क आधुनिकीकरण और अगली पीढ़ी की दूरसंचार तकनीकों में उनके नवीनतम समाधानों की समीक्षा की। मंत्री ने उनकी नवाचार की भावना और वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में भारत को आगे बढ़ाने में उनके योगदान की प्रशंसा की।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डॉ. नीरज मित्तल और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के साथ आईएमसी 2025 में तेजस नेटवर्क्स की अगली पीढ़ी के ओजस64, एक अत्याधुनिक 64T64आर मैसिव एमआईएमओ (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट) रेडियो का अनावरण किया। ओजस64 एक अत्याधुनिक 5जी मैक्रो रेडियो है जो 320वाट तक की आउटपुट पावर प्रदान करता है, मल्टी-गीगाबिट स्पीड और महत्वपूर्ण स्पेक्ट्रल दक्षता में सुधार करता है, जबकि यह सब इसके कार्बन फुटप्रिंट को कम करता है। तेजस नेटवर्क्स के लॉन्च पर बधाई दी । उन्होंने कहा, "तेजस नेटवर्क लगातार उन्नत वायरलेस संचार में नए मानक स्थापित कर रहा है, जिससे भारत उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जो 5जी  और 5जी-एडवांस्ड नेटवर्क के लिए जटिल मैसिव एमआईएमओ रेडियो डिजाइन और निर्माण करने में सक्षम हैं

मंत्री महोदय ने स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के लिए एक जीवंत पारिस्थितिकी के महत्व पर ज़ोर दिया और अत्याधुनिक समाधानों को बढ़ावा देने तथा एआई, आईओटी और सतत प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में उभरती प्रतिभाओं के लिए अवसर पैदा करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग जगत के नेताओं और स्टार्टअप्स के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत का दूरसंचार क्षेत्र डिजिटल अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो नवाचार, समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा देने, सहयोग को प्रोत्साहित करने और भारत की तकनीकी शक्ति और महत्वाकांक्षा को प्रतिबिंबित करने वाले भविष्य के लिए तैयार दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

अधिक जानकारी के लिए डीओटी  हैंडल्स को फॉलो करें: -

एक्स - https://x.com/DoT_India

इंस्टा- https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ ==

फेसबुक - https://www.facebook.com/DoTIndia

यूट्यूब: https://youtube.com/@departmentoftelecom?si=DALnhYkt89U5jAaa

 

****

पीके/केसी/पीएस/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2176535) आगंतुक पटल : 77
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu