श्रम और रोजगार मंत्रालय
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली और ईएसआईसी अस्पताल, बसईदारापुर द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन
'स्वच्छता ही सेवा' और 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' पहल के अंतर्गत कैंप लगाया गया
प्रविष्टि तिथि:
25 SEP 2025 6:48PM by PIB Delhi
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली ने ईएसआईसी अस्पताल, बसईदारापुर के सहयोग से राष्ट्रव्यापी पहल 'स्वच्छता ही सेवा' और 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' के हिस्से के रूप में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में एक सफल हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य स्वास्थ्य समस्याओं का समय से पहले पता लगाने और उनका प्रबंधन करना था, जिससे समुचित स्वास्थ्य और उत्पादकता में वृद्धि हो, साथ ही कर्मचारियों और उनके परिवारों में स्वच्छता भी बनी रहे।


इस कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुश्री वंदना गुरनानी, चिकित्सा आयुक्त डॉ. आर. श्रीनिवासन, चिकित्सा सेवाओं के अन्य गणमान्य व्यक्ति और कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली के क्षेत्रीय निदेशक श्री नरेंद्र मोहन ओझा की उपस्थिति रही।

कैंप का शुभारंभ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुश्री वंदना गुरनानी के उद्घाटन भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने सरकार की "स्वच्छता ही सेवा 2025" पहल के अंतर्गत चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम उन सभी लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो हमारे समुदायों की स्वच्छता और सफाई में अथक योगदान देते हैं।

कैंप की शुरुआत श्रम शक्ति भवन में तीन मंत्रालयों - श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय - के सफाई मित्रों की चिकित्सा जाँच के साथ हुई।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम दिल्ली के क्षेत्रीय निदेशक श्री नरेंद्र मोहन ओझा ने ईएसआईसी की ओर से, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुश्री वंदना गुरनानी का मंत्रालय परिसर में ईएसआईसी को हेल्थ चेक-अप कैंप आयोजित करने की अनुमति देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, बसईदारापुर के डॉ. पास्कल वी. डिसूजा, एमएस और अन्य डॉक्टरों, जो ईएनटी, स्त्री रोग, चिकित्सा, आयुर्वेद, नेत्र, दंत चिकित्सा, बोन डेनसिटी तकनीशियन, नर्सिंग अधिकारी और नर्सिंग अर्दली के विशेषज्ञ हैं, ने स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया।

***
पीके/केसी/एचएन/वाईबी
(रिलीज़ आईडी: 2176182)
आगंतुक पटल : 25