राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
एनएचआरसी, भारत ने झारखंड के हजारीबाग स्थित एक आवासीय विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने के कारण 5 वर्षीय छात्र की मौत हो जाने की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया
झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी
प्रविष्टि तिथि:
06 OCT 2025 5:34PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने झारखंड के हजारीबाग जिले के एक आवासीय विद्यालय में 24 सितंबर, 2025 को एक 5 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर शिक्षक की बेतहाशा पिटाई के दौरान लगी चोटों से मौत हो जाने से संबंधित एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है। खबरों के अनुसार, मृतक बच्चे के भाई ने बताया कि उसके भाई के खाना खाने से इनकार करने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई की। दिवंगत बच्चे का भाई भी उसी स्कूल का छात्र है।
आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मामला बनता है। इसलिए, आयोग ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव और हज़ारीबाग के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
25 सितम्बर 2025 को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, उल्लंघनकर्ता शिक्षक और स्कूल प्रबंधक फरार हैं।
***
पीके/केसी/आरके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2175512)
आगंतुक पटल : 65