लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्तदान की तरह अंगदान को लेकर भी जागरूकता बढ़ाना आवश्यक - लोक सभा अध्यक्ष 


श्री ओम बिरला ने जयपुर में इंडियन सोसाइटी फॉर हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांटेशन के वार्षिक सम्मेलन का किया उद्घाटन

Posted On: 03 OCT 2025 8:15PM by PIB Delhi

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इंडियन सोसाइटी फॉर हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांटेशन के छठे वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय सम्मेलन देशभर से आए चिकित्सकों और विशेषज्ञों को अंग प्रत्यारोपण जैसे अहम विषय पर विचार-विमर्श का अवसर देगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री बिरला ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि इस मंच के माध्यम से चिकित्सा विज्ञान की नई तकनीकों और अनुभवों को साझा किया जा रहा है, ताकि जीवन बचाने के नए रास्ते तलाशे जा सकें।

उन्होंने कहा कि जैसे समय के साथ रक्तदान को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ी है और लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प निभा रहे हैं, वैसे ही अंगदान के प्रति भी समाज में जागरूकता फैलाना जरूरी है। अंगदान से अनेक जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं और उन परिवारों में आशा की किरण जगाई जा सकती है, जो अपनों को खोने की पीड़ा से गुजर रहे हैं। यह सिर्फ चिकित्सा का विषय नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सेवा के भाव से जुड़ा संकल्प है। मुझे भरोसा है कि चिकित्सकों की विशेषज्ञता और समाज की सहभागिता से अंगदान एक जनआंदोलन का रूप लेगा और हजारों लोगों को नया जीवन मिलेगा।

इस सम्मेलन में पूरे भारत से वरिष्ठ डॉक्टर, चिकित्सा विशेषज्ञ और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

***

AM                                                                                                  


(Release ID: 2175096) Visitor Counter : 11
Read this release in: English , Urdu