वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त मंत्रालय का विशेष अभियान 5.0  2 अक्टूबर, 2025 से शुरू


वित्त मंत्रालय के सचिव ने स्वच्छता और लंबित कार्यों की समीक्षा के लिए विभाग के विभिन्न अनुभागों का दौरा किया

वित्त मंत्रालय ने अभियान के दौरान 40,000 से अधिक स्थलों की सफाई का लक्ष्य रखा है

Posted On: 03 OCT 2025 7:25PM by PIB Delhi

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) का विशेष अभियान 5.0, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना है, 2 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गया है। डीएफएस द्वारा यह अभियान पूरे उत्साह और सच्ची भावना से चलाया जा रहा है। प्रारंभिक चरण के दौरान, विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

विशेष अभियान 5.0 की शुरुआत में डीएफएस सचिव, श्री एम. नागराजू ने स्वच्छता और लंबित मामलों की समीक्षा के लिए विभिन्न अनुभागों का दौरा किया। श्री नागराजू ने डीएफएस के अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने भौतिक फाइलों के डिजिटलीकरण पर ज़ोर दिया और संसाधनों के इष्टतम उपयोग और कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नवीन उपाय सुझाए।

इसके अलावा, विभाग ने लक्ष्यों की पहचान की है और विशेष अभियान 5.0 के लिए समर्पित पोर्टल यानी एससीडीपीएम पोर्टल को अपडेट किया है। डीएफएस ने देश भर में 40,000 से ज़्यादा स्थलों की सफाई का लक्ष्य भी रखा है। अभियान के दौरान, अन्य बातों के साथ-साथ, ई-कचरे के निपटान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

विभाग वित्तीय सेवा क्षेत्र से संबंधित विशिष्ट गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जैसे निष्क्रिय खातों को अपडेट करना, लॉकर समझौतों का नवीनीकरण, दावों का निपटान, पेंशन शिकायत निवारण और खातों में नामांकन को अपडेट करना। साथ ही, अभियान के दौरान साइबर अपराध से बचाव और डिजिटल गिरफ्तारी पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे।

विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठकों के माध्यम से अपने संगठनों को ग्राहक-केंद्रित पहल जैसे वाटर डिस्पेंसर की स्थापना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने की जगह/लॉबी का विस्तार, दिव्यांगजनों के लिए रैंप का निर्माण आदि करके इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया है।

डीएफएस और उसके संगठनों द्वारा विशेष अभियान 5.0 पर कुछ ट्वीट:

 

*****

पीके/केसी/वीएस/डीए


(Release ID: 2174629) Visitor Counter : 44
Read this release in: English , Urdu