खान मंत्रालय
खान मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित भारत के प्रयासों का नेतृत्व किया
Posted On:
03 OCT 2025 6:47PM by PIB Delhi
खान मंत्रालय ने अपने क्षेत्रीय संगठनों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान 2025 में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया, ‘सरकार के समग्र दृष्टिकोण’ को अपनाया तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने, स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) को रूपांतरित करने एवं सफाई मित्रों के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता प्रदान करने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। इस अभियान में कुल 5,853 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 98 सीटीयू का रूपांतरण किया गया, जो मंत्रालय की अपने कार्यालयों में स्वच्छता एवं स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
खान मंत्रालय के सचिव श्री पीयूष गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नई दिल्ली के शास्त्री भवन स्थित खनिज कक्ष में स्वच्छता शपथ का नेतृत्व किया और स्वच्छता एवं सतत प्रथाओं को बढ़ावा देने के मंत्रालय के संकल्प को दोहराया।
अभियान के एक भाग के रूप में, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इंडिया गेट और शास्त्री भवन के बीच मानव श्रृंखला बनायी गई और स्वच्छ एवं हरित भविष्य के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दिया गया।
सफाई मित्रों के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए मंत्रालय ने अपने परिसर में सफाई मित्रों के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। संयुक्त सचिव (खान) श्रीमती फरीदा एम. नाइक और निदेशक (खान) श्री विवेक कुमार शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को उनकी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया। उनके सम्मान में उनके बीच जूते वितरित किए गए और सफाई मित्रों तथा मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रव्यापी आह्वान ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ के अंतर्गत, श्री पीयूष गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, नई दिल्ली के शास्त्री भवन में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया, जिससे स्वच्छता एवं स्थिरता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा मिला।
केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), दक्षिणी क्षेत्र, हैदराबाद में ‘वेस्ट टू वेल्थ’ मॉडल का उद्घाटन किया। उन्होंने कचरे को मूल्यवान संसाधनों में तब्दील करने के लिए नवाचार-संचालित दृष्टिकोणों के महत्व पर बल दिया और जीएचएमसी तथा जीएसआई के सफाई कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर, उनके योगदान को मान्यता प्रदान करने लिए स्वच्छता किट का वितरण किया गया।
स्वच्छता महोत्सव 2025 के अंतर्गत, इस अभियान में मंत्रालय के कार्यबल की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो स्वच्छता ही सेवा 2025 के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए उनकी एकजुटता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मंत्रालय अपने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता अभियानों में सक्रिय रूप से सहयोग देने तथा अपने दैनिक जीवन में स्थायी प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
****
पीके/केसी/एके/डीए
(Release ID: 2174610)
Visitor Counter : 31